प्रदेश में आलू काण्ड के आरोपियों को किया गया सम्मानित मौजूद रहे सपा के यह सभी नेता …

न्यूज़ डेस्क:जहां यूपी की लखनऊ पुलिस प्रदेश किए हुए आलू काण्ड के बचे हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है तो वही जिला कन्नौज में विधान भवन के सामने आलू फेंकने वाले सपा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जा रहा है. सपा कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह में शामिल सपा नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी की नीतियां खराब हैं. इससे किसानों को समस्याएं हो रही हैं.

कन्नौज के तिर्वा कस्बे में शुक्ला कालोनी के सामने स्थित गेस्ट हाउस में प्रदेश में हुए आलू कांड में शामिल सपाइयों शिवेंद्र सिंह चौहान कुक्कू, जय कुमार तिवारी, संजू कटियार, अंकित बघेल, दीपेंद्र चौहान, प्रदीप उर्फ बंगाली, संतोष पाल व रिक्की यादव को प्रतीक चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया गया है. इस समारोह में सपा पूर्व मंत्री सतीश दीक्षित ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को किसान विरोधी सरकार बताया है.

वही सपा पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने विधान भवन, राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के सामने आलू फेंक कर सरकार सोई हुई सरकार को जगाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर आलू किसानों को उनका हक नहीं मिला तो सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि प्रदेश के किसानों को चुनावी वादों के लिहाज से सरकार ने कुछ नहीं दिया है. मंत्री पाल ने इस दौरान अग्रिमा सक्सेना ने कविता सुना कर लोगों को भावुक भी किया. पूर्व ब्लाक प्रमुख इंद्रेश यादव, देशराज पाल, रेहान वारसी, राम रतन पाल, भीकम लाल, पप्पू बाल्मीकि, इंद्र नारायण द्विवेदी, ओम प्रकाश यादव, मुनेश राठौर, राम नारायण बघेल समेत अन्य रहे.

जिले में अब तक सामने आ चुके आरोपी नेताओं संजू कटियार, जय कुमार तिवारी बड़े बउवन, शिवेंद्र सिंह चौहान कुक्कू, प्रदीप सिंह उर्फ बंगाली समेत अन्य को ताकत देने के लिए सपा कार्यकर्ता एकजुटता दिखाने की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं. इसीलिए इनको सम्मानित कर कहीं न कही सपाइयों ने यह मैसेज भाजपा सरकार को दे दिया है.

यह भी पढ़ें:


करणी सेना को मिला सपा नेता आज़म खान का साथ कहा फिल्म ‘पद्मावत

नम आँखों के साथ विश्वास का छलका दर्द कहा मैं और शिवपाल अपने पार्टी के आडवाणी

अब शराब की दुकान का लाइसैंस पाने के लिए देनी होगी यह दो चीज़े, एकाधिकार होगा खत्म


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *