दशहरा पर जियो का भारी ऑफर…
— September 20, 2017आज काक त्योंहारों का मौसम शुरू हो गया है. और इस सीजन को और ख़ास बनाने के लिए रिलायंस जियो…
उसी ट्रेन में रावतपुर निवासी विपुल श्रीवास्तव अपने रिश्तेदार के साथ वाराणसी जाने लिए महिला बोगी में पहले से बैठा हुआ था. वह महिलाओ को बैठने नहीं दे रहा था. उससे परेशान ट्रेन में सफ़र कर रही एमबीबीएस की एक छात्रा अनीता वर्मा (बदला नाम) ने रेल मंत्री को एक ट्विट किया.
अनीता ने अपने ट्विट में रेल मंत्री से मदद मांगते हुए लिखा कि कुछ पुरुष यात्री महिला बोगी में बैठे हुए है. जो महिलाओं को नही बैठने दे रहे है. सरेश प्रभु ने ट्विट को गंभीरता से लिया. अगले स्टेशन पुलिस ने पूरी बोगी को खाली करवा दिया. वहीं लड़कों ने पुलिस से अपनी गलती के लिए मांफी माँगी.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]