कुछ इस तरह कर रहे है प्रभु ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा


देश के रेलमंत्री कितने सक्रिय हैं इसकी झलक फ़तेहपुर स्टेशन पर देखने को मिली. मेडिकल की एक छात्रा द्वारा किये गये ट्विट के बाद पूरी रेलवे पुलिस उसकी सहायता के लिए दौड़ पड़ी. लड़की की शिकायत का तुरन्त निपटारा किया गया.

दरअसल कानपूर से वाराणसी जाने वाली चौरी-चौरा ऍक्स्प्रेस की महिला बोगी में कुछ पुरुष सवार हो गयें. जिसके कारण महिलाओ को बैठने की जगह नही मिल पा रही थीं. साथ ही उन्हें अपनी सुरक्षा का डर सता रहा था.

उसी ट्रेन में रावतपुर निवासी विपुल श्रीवास्तव अपने रिश्तेदार के साथ वाराणसी जाने लिए महिला बोगी में पहले से बैठा हुआ था. वह महिलाओ को बैठने नहीं दे रहा था. उससे परेशान ट्रेन में सफ़र कर रही एमबीबीएस की एक छात्रा अनीता वर्मा (बदला नाम) ने रेल मंत्री को एक ट्विट किया.

अनीता ने अपने ट्विट में रेल मंत्री से मदद मांगते हुए लिखा कि कुछ पुरुष यात्री महिला बोगी में बैठे हुए है. जो महिलाओं को नही बैठने दे रहे है. सरेश प्रभु ने ट्विट को गंभीरता से लिया. अगले स्टेशन पुलिस ने पूरी बोगी को खाली करवा दिया. वहीं लड़कों ने पुलिस से अपनी गलती के लिए मांफी माँगी.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: anita verama chauri chaura express suresh prabhu vipul shrivastav