नोकिया बेहद ख़ास फ़ीचर्स के साथ ले कर आया है अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन
— August 17, 2017गैजेट डेस्क: नोकिया अब तक का सबसे पावरफुल एंड्रॉइड स्मार्टफोन नोकिया 8 ले कर आया है. इसे लंदन में आयोजित…
न्यूज़ डेस्क: रेल मंत्रालय ने अपने खर्चो पर लगाम लगाते हुए 17 जोन में से 10 हजार 900 पद खत्म करने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय ने जोन महाप्रबंधको को उनके यहां घटाए जाने वाले पदों की संख्या भेज दी है. रेल मंत्रालय में 15 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी हैं. बिलासपुर जोन यानी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 400 पद खत्म (125 तत्काल) किए जाएंगे. केंद्रीय रेल बोर्ड के निदेशक (ई एंड आर) अमित सरन ने 25 मई को आदेश जारी किया है.
अमित सरन के इस आदेश से कर्मचारियों में हड़कंप मच गई. रेल प्रशासन का कहना है कि समीक्षा के बाद तय किया गया है कि पहले चरण में 10 हजार पद चिन्हित किया गया है. यधपि संख्या कई गुना ज्यादा है. बताते चले कि बोर्ड ने सेंट्रल और ईस्टर्न रेलवे से 1-1 हजार पद, ईस्ट सेंट्रल रेलवे से 300, ईस्ट कोस्ट रेलवे से 700, नॉर्दन रेलवे 1500, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे 150, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे 700, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 300, नॉर्थ ईस्टफ्रंटियर रेलवे से 550 पद खत्म करने को कहा है.
इसी तरह सदर्न रेलवे से 1500, साउथ सेंट्रल रेलवे 800, साउथ ईस्ट सेंट्रल व साउथ ईस्टर्न रेलवे 400-400, साउथ वेस्टर्न रेलवे 200, वेस्टर्न रेलवे 700, वेस्ट सेंट्रल रेलवे से 300 पद सरेंडर करवाए जाएंगे. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर 2003 में बना. यहां 46 पद स्वीकृत था लेकिन 40 हजार पद पर नियुक्ति हुई 6 हजार पद अभी भी खाली है. यदि किसी मंडल में ट्रैकमैंन के 100 पद स्वीकृत हैं तो उसमे से 80 नियूक्त है 20 पद खाली है. खाली पदों को खत्म कर दिया जाएगा.