बीजेपी के इस राज्यसभा सांसद ने दिया इस्तीफा, थाम सकते हैं दूसरी पार्टी का हाथ
— July 18, 2016पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा देकर पूरी भाजपा को चौका दिया है. उनसे जुड़े सूत्रों के मुताबिक सिद्धू अपने इस्तीफे के बाद आप दामन थाम सकते हैं. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि आम आदमी पार्टी उन्हें पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी बना सकती है.
बता दें कि नवजोत सिंह को अप्रैल में बीजेपी ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था. जबकि उन्होंने 18 जुलाई को अपना इस्तीफा राज्यसभा अध्यक्ष को सौंप दिया. इन मामले जानकारों का कहना है कि सिद्धू की इस्तीफा देने की सुगबुगाहट कुछ महीने पहले ही देखी जा रही थी लेकिन उस समय बीजेपी ने उन्हें किसी तरह से मना लिया था. उस दौरान बीजेपी ने सिद्धू को प्रचार अभियान का प्रमुख बनाने की बात कहकर शांत किया था.
बताया जा रहा है उस वक्त बीजेपी के पंजाब प्रभारी प्रभात झा ने भी सिद्धू को मानाने का पूरा जोर लगा दिया था. जहां तक नवजोत जा आप में शामिल होने की बात है तो यह इसलिए कहा जा रहा है कि पंजाब से आप के सांसद भगवंत मान ने उनको लेकर यह बयान दिया था कि अगर सिद्धू जी पार्टी में आना चाहतें है तो आ सकते हैं हम उनका स्वागत करेंगे. भगवंत ने इस मामले यह कहा था कि ‘सिद्धू से कोई आधिकारिक संपर्क साधा नहीं गया है. अगर वह आते हैं तो उनकी छवि का फायदा होगा. वह अच्छे वक्ता हैं तो हमें प्रचार में फायदा मिलेगा.’
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: Aam Aadmi Party aap bjp rajaa sabha mp mp left party panjab resign
Leave a reply