बिग ब्रेकिंग: प्रदेश के 4 हजार दारोगाओं को लगा तगड़ा झटका, अब फिर से होगा…!
— April 6, 2017पूरा मामला 2011 में 4 हजार दारोगाओं की भर्ती को लेकर है. अब ग्रुप डिस्कशन के आगे की प्रक्रिया दोबारा…
उन्होंने ट्विटर पर आगे यह लिखा, “सभी को रोमियो नाम देना उस नाम के शख्स की छवि को नुकसान पहुंचाने जैसा है. मेरे मुताबिक इस स्क्वॉड का नाम एंटी ईव टीजर्स स्क्वॉड होना चाहिए. मैंने सिर्फ दोनों की तुलना की है और रोमियो एक सच्चा प्रेमी था, इश्कबाज नहीं.”
उसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्विट किया जिसके जरिए उन्होंने अपनी भूल सुधारने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, “मैं पिछले ट्वीट गलत तुलना की वजह से वापस लेता हूं. अगर भारत में एक ग्रुप को एंटी रोमियो स्क्वॉड कहा जाता है, तो अगर इटली के लोग अपने देश में एक ऐसे ही समूह को एंटी देवदास स्क्वॉड कहें तो क्या योगी आदित्यनाथ को ठीक लगेगा?” बता दें कि यह ट्विट फिल्म डाइरेक्टर और प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा ने की है.
Leave a reply