बिग ब्रेकिंग: समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने दिया बड़ा बयान कहा मोदी…..
— March 24, 2017
Edited by: chandramohan pandey on March 24, 2017.
समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आज राज्यसभा में कहा है कि मोदी सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है. आगे कहा कि ये सब मोदी सरकार आरएसएस के इशारे पर अंदरखाते से ओबीसी आरक्षण खत्म कर रही है.
आपको बता दे कि रामगोपाल यादव केंद्रीय कैबिनेट के उस आदेश पर आज राज्य सभा में सवाल खड़ा किया. जिसके तहत पिछड़ा वर्ग आयोग की जगह नया आयोग बनाने का प्रस्ताव सरकार पास करने वाली है. इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बाद कोई भी राज्य केंद्र की बिना सहमती से किसी को भी नए सिरे से OBC में शामिल नही कर सकता है.
गौरतलब है कि कैबिनेट के इस फैसले के लागू होने के बाद पहले से चले आ रहे आयोग को संवैधानिक दर्जा मिल जाएगा. अभी तक पिछड़ा वर्ग आयोग को सिर्फ वैधानिक दर्जा प्राप्त था. लेकिन फैसले को मंजूरी मिल जाती है तो आयोग किसी जाति को पिछड़े वर्ग में जोड़ने और हटाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेज सकता है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.