पीएम ने दिया लोगों अब ये तोहफा घर बैठे कर सकेंगे ….
— November 23, 2017अब आपको सरकारी बाबुओं की दर-दर ठोकर खाने की जरुरत नहीं. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने डिजिटल भारत…
सोशल मीडिया-सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है. हमेशा कुछ न कुछ वायरल होती रहती है.जो कभी सच भी होती है और कभी झूठ लेकिन एक महिला पुलिस अफसर की फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही थी जिसके बारे में ऐसा कहा जा रहा था कि वह पंजाब की एक SHO है. इसकी तस्वीर वायरल होने के साथ इसे बठिंडा थाने की एसएचओ हरलीन मान बताया जा रहा था. कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल हो रही है लेकिन जब इस वायरल फोटो के पीछे की असली कहानी सामने तो कुछ और ही निकली.
महिला पंजाब पुलिस की SHO नाम से मशहूर हुई यह महिला असल में एक एक्ट्रेस है. इनका असली नाम हरलीन मान नहीं बल्कि कायनात अरोड़ा है.खबरों की माने तो वह एक पंजाबी फिल्म कर रही हैं जिसका नाम ‘जग्गा जेउंदा’ है. कायनात ने खुद इस वायरल फोटो का सच बताया और इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है कि वह कोई पुलिस अफसर नहीं बल्कि एक्ट्रेस है. कायनात बॉलीवुड में फिल्में कर चुकी हैं जिनमें ग्रैंड मस्ती, खट्टा- मीठा शामिल है.
Harleen Mann, Punjab Police..people are in queue to get arrested 😜 pic.twitter.com/bJaFF0hkES
— selya (@SelvaSelya) November 20, 2017
Harleen Mann, Punjab Police. Please arrest me 😹😭 pic.twitter.com/PDZMTx9O4x
— Rakesh Tiwari (@MrRakeshTiwari) November 19, 2017
This is SHO Punjab Police
Harleen Mann☺
I surrender!😍🤗❤ pic.twitter.com/E7p9dD0zOS
— Shivendra (@dukelko) November 18, 2017
कायनात ने अपनी पोस्ट में लिखा है- ‘हरलीन मान नाम मेरी फिल्म का कैरेक्टर रोल है, जिसका नाम जग्गा जेउंदा है. यह केवल एक फिल्म है. गिरफ्तार होने के लिए हम तैयार हैं जैसे मेरे मोबाइल पर कई ऐसे मैसेज और जोक्स आ रहे हैं. मैं कोई असली पुलिस अफसर नहीं हूं. 3 दिन से ये खबर वायरल हो रही है.’
और ये फोटो खुद कायनात ने ही तस्वीरे सोशल मीडिया पर अपलोड की थी और पुलिस यूनिफॉर्म में दिखने के कारण लोग उन्हें असली पुलिस ऑफिसर समझने लगे
यह भी पढ़ें:
कसम फेसबुक के इन पोस्ट की, जिसे देखने के बाद नहीं रुकेगी आपकी हँसी
गांगुली ने ऐसा क्या बोल दिया? भज्जी से मांगनी पड़ी माफ़ी…
Leave a reply