यूपी में हुआ फिर एक बड़ा हादसा, सो रहे कई श्रद्धालुओं को ट्रक ने रौंदकर मौत के घाट उतारा
— August 9, 2016यूपी के रामनगरी कहे जाने वाले अयोध्या में श्रद्धालुओं के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि दर्जनों बूरी तरह से घायल हो गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के शिकार होने वाले तमाम श्रद्धालु सोमवार डिवाइडर पर सो रहे थे. इस दौरान गोरखपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ़्तार ट्रक ने हाईवे के डिवाइडर पर सो रहे कई श्रद्धालुओं को रौंद दिया.
जिसके कारण इन में से सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि करीब दो दर्जन के आसपास लोग जख्मी हो गई है. जिनका इलाज फ़िलहाल अयोध्या के जिला अस्पताल में चल रहा है. इसके साथ ही इनमें से दो लोगों की हालत काफी नाजुक हो गई थी. जिसके कारण उन्हें गंभीर हालत में ही जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया है. सूत्रों की माने तो हादसे के शिकार हुए सभी श्रद्धालु कानपुर से अयोध्या सावन मेले में शामिल होने आएं थे.
इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए कुछ घायलों ने इस घटना के बाद पुलिस पर यह आरोप भी लगाया है कि पुलिस ने ड्राईवर को पैसे लेकर मौके पर से भगा दिया. जबकि इतना बड़ा हादसा होने के बाबजूद भी करीब एक घंटे के बाद पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुँची.
रिलेटेड न्यूज़:
- बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा पर दिया एक आपत्तिजनक जनक बयान
- गोरखपुर और लखनऊ के लोगों को रेलवे ने दिया स्वतंत्रता दिवस का एक शानदार तोहफा
- ओवैसी के इस बयान को नहीं सुन पायेगी भाजपा और आरएसएस, मच सकता है बड़ा बबाल!
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: after sleeping on road divider ayodhya seven pilgrims killed
Leave a reply