अखिलेश की नाराजगी पर भी नहीं पिघले शिवपाल, उन्हें दिया इस तरीके से जवाब

shivpal-yadav..3
लखनऊ: अपने समर्थकों के टिकट कटने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाराज हो जाने के बाद भी उनके चाचा शिवपाल यादव नहीं पिछले और 68 उम्मिदावारों की लिस्ट जारी कर दी. अखिलेश ने जहां बुधवार को अपने प्रत्याशियों की अलग लिस्ट जारी की थी. तो अब वहीं शिवपाल ने बचे हुए 78 सीटों में से 16 सपा विधायकों और 52 गैर विधायकों टिकट देकर मैदान में उतार दिया है. जिससे यह साफ हो गया है कि भले ही सपा दो भागों में बंट जाए पर उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. जबकि सीएम अखिलेश का भी पीछे हटने का कोई इरादा नहीं हैं.


आइए जानते है इन 68 प्रत्याशियों और उनके विधानसभा सीट का नाम:
गोण्डा मनकापुर सीट-राम बिशुन आजा
गौरा-रामप्रताप
सिद्धार्थनगर कपिलवस्तु सीट-विजय कुमार पासवान
संतकबीनगर मेहदावल सीट-जयराम पाण्डेय
आजमगढ़ अतरौलिया सीट-संग्राम सिंह
गोपालपुर-वसीम अहमद
सगड़ी- जयराम पटेल
फूलपुर पवई-अजय नरेश यादव
लालगंज-बेचई सरोज
जौनपुर शाहगंज सीट-राजनारायण बिंद
मड़ियाहूं-श्रद्धा यादव
जफराबाद-सचीन्द्रनाथ त्रिपाठी
गाजीपुर जंगीपुर सीट-वीरेंद्र सिंह यादव
चंदौली चकिया-पूनम सोनकर
भदोही-जाहिद बेग
औराई-मधुबाला पासी

सोनभद्र राबर्ट्सगंज -अविनाश कुशवाहा
बिजनौर नजीबाबाद सीट-तस्लीम अहमद
बढ़ापुर-आबिद अंसारी
नहटौर-मुन्नालाल प्रेमी
गाजियाबाद मुरादनगर-दिशान्त त्यागी
साहिबाबाद-राशिद मलिक
गाजियाबाद-सागर शर्मा
बुलंदशहर स्याना-डॉ. राजीव कुमार
आगरा एत्मादपुर-डॉ. प्रेम सिंह बघेल
बिलग्राम की मल्लावां सीट-अनीस मंसूरी
अमेठी तिलोई–जैनुल हसन
कानपुर गोविंदनगर-राजकुमारी कुशवाहा
इलाहाबाद पश्चिम-ज्योति यादव
महाराजगंज पनियारा सीट-सुमन ओझा
गोरखपुर शहर-राहुल गुप्ता
वाराणसी दक्षिण-अब्दुल समद
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना-गुलफाम मलिक
बिजनौर की धामपुर सीट-ठाकुर मूलचंद चौहान
संभल चंदौसी सीट-श्रीपाल दिवाकर
अमरोहा हसनपुर सीट-कमाल अख्तर
गाजियाबाद धौलाना-धर्मेश सिंह तोमर
शिकोहाबाद-मीना राजपूत
मैनपुरी-मानिकचंद यादव
गुन्नौर-राम खिलाड़ी यादव
पीलीभीत की बरखेड़ा सीट-ताराचंद लोधी
सीतापुर की महमूदाबाद सीट-नरेंद्र सिंह वर्मा
बांगरमऊ-बदलू खां
उन्नाव सफीपुर-सुधीर कुमार रावत
उन्नाव भगवंतनगर-धर्मेंद्र सिंह
बक्शी की तालाब सीट-राजेंद्र यादव
लखनऊ उत्तरी-अभिषेक मिश्रा
मोहनलालगंज-चंद्रा रावत
रायबरेली सरेनी-देवेंद्र प्रताप सिंह
अमेठी गौरीगंज-राकेश प्रताप सिंह
सुल्तानपुर इसौली सीट-शकील अहमद
सुल्तानपुर कादीपुर सीट-रामचंद्र चौधरी
फर्रुखाबाद अमृतपुर-सुबोध यादव
भोजपुर-जमालुद्दीन सिद्दीकी
फर्रुखाबाद-विजय सिंह
झांसी गरौठा-दीप नारायण सिंह यादव
महोबा चरखारी-उर्मिला कुमारी
प्रतापगढ़-नागेंद्र सिंह मुन्ना
प्रतापगढ़ की रानीगंज सीट-शिवाकांत ओझा
कौशाम्बी की सिराथू सीट-वाचस्पति
इलाहाबाद फूलपुर सीट-सईद अहमद
हंडिया-जोखूलाल यादव
गोसाईगंज-अभयसिंह
कटेहरी-शंखलाल मांझी
जलालपुर-रंजना सिंह
बहराइच बलहा-बंशीधर बौद्ध
मटेरा-यासर शाह


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


साभार:प्रदेश18

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *