….तो इसलिए इन्होने सुना दी शिवपाल को खरी-खोटी!
— June 13, 2017
Edited by: admin on June 13, 2017.
अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक शिवपाल सिंह यादव को एक मामले में खरी खोटी सुनना पड़ा है. बता दें कि शिवपाल अभी हाल ही में एक दरोगा पर अवैध वसूली के लिए आरोप के बाद अपने समर्थकों के साथ सैफई थाने में धरना और बैठ गये थे. जबकि धरना खत्म करने के बाद वो फिर एसएसपी वैभव कृष्ण से भी मिले, जिन्होंने उन्हें जांच का आवश्वासन दिया था.
उन्होंने कहा था कि अगर दरोगा दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जायेगा. लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि शिवपाल को खरी खरी सुनना पड़ा है. जानकारी के मुताबिक अपर जिला अधिकारी जितेंद्र सिंह का यह कहना है कि सैफई थाने का दरोगा अवधेश यादव द्वारा कोई भी अवैध वसूली नहीं किया गया है. उन्होंने जुर्माने के तौर पर पैसे लिए लिए थे. इसकी रसीद भी दी गई. जितेंद्र सिंह के मुताबिक दरोगा इस बात की जांच के लिए भी तैयार है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.