यूपी में स्वाइन फ्लू का तेज प्रकोप, मरीजों की संख्या…

उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. सिर्फ राजधानी में अब तक कुल 61 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. स्वाइन फ्लू को लेकर सूबे भर का आंकड़ा 200 के पार है. हालाँकि स्वाइन फ्लू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों के लाख दावे कर रहा है परन्तु इम्तहान के वक्त विभाग के सारे दावे फेल होते दिख रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सीएमओ और सीएमएस को हाई अलर्ट पर रखा है फिलहाल बीतते वक्त के साथ स्वाइन फ्लू का वायरस लगातार अपने पैर पसार रहा है. आपको बता दें की राजधनी लखनऊ में स्वाइन फ्लू का पहला मरीज करीब 2 महीने पहले मिला था. विभाग ने फ्लू के बढ़ते प्रकोप के चलते सभी सरकारी अस्पतालों में बेड आरक्षित कर रखे हैं.

सीएमओ डॉ जीएस बाजपेई जानकारी देते हुए बताया कि स्वाइन फ्लू का सबसे ज्यादा प्रकोप पीजीआई और उससे सटे इलाकों में है. उन्होंने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि चिकित्सक छुट्टी ना लें. स्वाइन फ्लू से ग्रस्त सभी मरीजों को सलाह दी गई है कि वो अपने घरों में आराम करें. सरकार ने सभी स्तर परस्वाइन फ्लू को लेकर तैयारियों का कई बार जायजा लिया है. सीएम योगी ने खुद बुधवार को एसजीपीजीआई पहुँच कर स्वाइन फ्लू को लेकर तैयारियों का जायजा लिया.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

Tagged with: h1n1virus swinflu

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *