दशहरा पर जियो का भारी ऑफर…
— September 20, 2017आज काक त्योंहारों का मौसम शुरू हो गया है. और इस सीजन को और ख़ास बनाने के लिए रिलायंस जियो…
इसके साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण पुरातत्वविद् भुवन विक्रम ने बताया कि मीनार का गुंबद गिरा नहीं बल्कि कमजोर स्थिति के कारण उसे निकाला गया है. पिछले कुछ माह से ताज महल के सफेद संगमरमर के पत्थरों की सफाई का काम चल रहा है.
भुवन के अनुसार ताज महल के मीनारों पर लगी धूल-मिट्टी और काई की परतें इसकी सुंदरता को खराब कर रही थीं. जिसके कारण इसकी सफाई की जा रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक बार बिजली गिरने के कारण ताजमहल के मेन गेट के साथ-साथ आसपास की कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचने की खबरें आ चुकी हैं.
विशेषज्ञों के अनुसार इस इमारत पर होने वाले सभी खतरे का कारण सिर्फ प्रदुषण है जिस वजह से ताजमहल का रंग सफेद से पीला हो रहा है.
[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]