यूपी पुलिस के सभी थाने के थानेदारो को अपराधियों को पकरने में उनकी मनमानी को रोकने के लिए लखनऊ जोन के आईजी ने एक नियम बनाया है.
इसके नियम तहत आईजी सतीश गणेश ने हर एक थानेदार को नाम पता सहित अपराधी की लिस्ट थमा दी है जिसे उन्हें हर हाल में अपनी गिरफ्त में लेना है.
यानि यह कहा जा सकता है कि अब थानेदारो को टारगेट दिया जा रहा है जिसके अनुरूप उन्हें काम करना होगा. लखनऊ जोन में वाहन चोरी,पर्स-चेन स्नैचिंग और लूट-चोरी जैसी घटनाओ पर लगाम लगाने के लिये इस नई पहल शुरूआत की जा रही है.
दरअसल अपराधियों को दबोचने के लिये अफसरो के निर्देश पर चलने वाले अभियान खानापूर्ति बनते जा रहे है. थानेदार और चौकी इंचार्ज मर्जी से ही किसी को चाकू, स्मैक के साथ दबोचते और शातिर लुटेरा चोर बताकर वाहवाही लूटते थे. लेकिन अब लखनऊ जोन में पुलिस ने अपराधियो की लिस्ट नाम पता सहित बनाई है और उनके निवास वाले थानो को भेज दिया है. पुलिस ने ऐसे 7666 अपराधियो की लिस्ट तैयार की है. जिन्हें थानेदारो को हर हाल में दबोचना है.
Leave a reply