लखनऊ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया यह नया वाहन


लखनऊ में में यातायात और यात्रिओं की सुविधा को देखते हुए सिटी ट्रांसपोर्ट को 65 छोटी एवं मध्यम श्रेणी की सिटी बसें मिलने वाली है. इस सीटी बसों में मध्यम श्रेणी में 30 सीटें जबकी छोटी श्रेणी के बसों में सीटों को संख्या 30 होंगी.


इन बसों की खासियत यह है की इनमें इंटेलीजेंस ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की सुविधा मौजूद होगी जिसके सहायता से इनकी ट्रैकिंग आसानी से की जा सकेगी और इसके द्वारा ड्राइवरों की मनमानी पर काबू पाया जा सकेगा.

सूत्रों के मुताबिक इन बसों की खरीद के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जिसे अब लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज कंपनी के बजाय अब शासन का नगरीय निदेशालय खरीदेगा. साथ ही इन नई सिटी बसों के सड़क पर उतरने से पहले सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी नए रूट का चयन करेगी ताकि यातायात व्यवस्था बाधित ना हो.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: city bus city transport company LAKHNAU

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *