Breaking News
May 28, 2016 - अखिलेश सरकार के राज्यमंत्री ने किया मानवता को शर्मसार
May 28, 2016 - दो साल पूरा होने पर मोदी सरकार ने दिया मथुरा को तोहफा
May 28, 2016 - CBSE 10th का रिजल्ट हुआ घोषित, इलाहाबाद की बेटियों ने मारी बाजी
May 28, 2016 - कौशाम्बी में महिलाओं ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर किया हमला
May 28, 2016 - इस बड़ी पार्टी के अध्यक्ष ने खोले बीजेपी के कई राज

5वीं पास के लिए निकली है हेल्पर, चौकीदार की भर्ती, क्लिक कर करें आवेदन


यूपी में अब अखिलेश सरकार द्वारा 5वीं पास युवाओं को भी सरकारी नौकरी में जाने का मौका दिया जा रहा है. वैसे युवा जो पांचवी पास है वों सहयोगी या चौकीदार के पद लिए आवेदन कर सकतें हैं. इस पद के लिए निर्धारित वेतनमान 5,200 से 20,200 रुपये प्रतिमाह और 1,800 रुपये ग्रेड पे होगा. इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवदेन कर सकते हैं जिनकी आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 40 वर्ष हो. इनकी आयु की गणना 01 जनवरी 2016 से की जाएगी. इसके साथ ही आवेदकों को साईकिल चलाने का ज्ञान भी भी होना चाहिए.


बताया जा रहा है कि आवेदन की प्रक्रिया ऑफ़लाइन होगी. इसके लीए सभी आवेदकों को भर्ती से संबंधित वेबसाईट एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसे सही तरीके से भरने के साथ मांगे गए दस्तावेजों की फोटो कॉपी आवेदन पत्र के साथ लगा कर उसे ‘उत्तर-प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैकफेड) जी, 4/5-बी, सेक्टर-4, गोमती नगर विस्तार योजना, लखनऊ’ के पते पर भेजना होगा.

जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो बता दें कि सामान्य और ओबीसी वर्ग को 100 रुपये देना होगा. जबकि एसटी, एसटी वर्ग और नि:शक्तजनों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा. इसके अलावा इस बाबत अगर आप और जानकारी चाहतें है तो आप उम्मीदवार उत्तर-प्रदेश विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.paccfed.org/ पर जाकर ऑनलाइन मालूम कर सकते हैं.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

रिलेटेड न्यूज़:


« Previous Article युवक को मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपतिजनक कमेंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने..

Next Article » सरकार के इस फैसले से बदल जाएगी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था

Tagged with: assistance or watchman jobs for watchman recruitment for watchman

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *