बसपा प्रत्याशियों की तीसरी सूची हुई जारी, पढ़िए किन्हें मिला टिकट


लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया मायावती ने शनिवार को बसपा की तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इससे पहले वो 200 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी हैं. इस बार भी बसपा मुखिया ने पहले के तरह ही अपने 100 उम्मीदवारों की सूची जारी किया है. जिनके नामों का ऐलान वो इस वक्त अपनी पीसी में कर रहे हैं. जो इस प्रकार हैं:

उन्नाव से सुरेश पाल, भगवंतनगर से शशांक शेखर सिंह,पुरवा सेअनिल सिंह बीएसपी प्रत्याशी, बछरावां से श्यमा सुंदर-भारती, हरचंदपुर से मनीष सिंह, रायबरेली से शहबाज खान और सलोन से बृजलाल पासी, ऊंचाहार से विवेक सिंह, कुर्सी से वीपी सिंह, रामनगर से मोहम्मद हाफिज भारती, बाराबंकी से सुरेंद्र सिंह वर्मा, जैदपुर से कु.मीता गौतम, दरियाबाद से मो.मुबस्सिर खान, हैदरगढ़ से कमला प्रसाद, हानाबाद से रामनायण निषाद, बिंदगीसे सुखदेव प्रसाद वर्मा, फतेहपुरसे समीर त्रिवेदी, अयाह शाह से देव कुमार,हुसैनगंज से मो.आसिफ शेख, खागा से सुनील कुमार गौतम, रामपुर खास से अशोक कुमार सिंह, ललितपुर सदर से संतोष कुमार कुशवाहा, ललितपुर महरौनी से फेरन लाल अहिरवार, हमीरपुर सदर से संजय कुमार दीक्षित, हमीरपुर राठ से अनिल अहिरवार महोबा सदर से अरिमर्दन सिंह,महोबा चरखारी से जितेंद्र कुमार मिश्रा को टिकट मिला है.

बांदा के तिंदवारी से जगदीश प्रजापति,बबेरू से किरन यादव,नरैनी से गयाचरण दिनकर,बांदा सदर से मधुसूदन कुशवाहा, जगदीश प्रसाद गौतम, चित्रकूट के मानिकपुर से चंद्रभान सिंह पटेल, बलरामपुर के तुलसीपुर से डॉ.केके सचान, बलरानपुर गैसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से मो.परवेज अहमद, बलरामपुर से राम सागर अकेला,बाबागंज से दयाराम पासी, कुंडा से परवेज अख्तर अंसारी, विश्वनाथगंज से प्रेम आनंद त्रिपाठी, प्रतापगढ़ सदर से अशोक त्रिपाठी, पट्टी से कुंवर शक्ति सिंह, रानीगंज से शकील अहमद, सिराथू से सईदुर्रब, मंझनपुर से इंद्रजीत सरोज, चायल से आसिफ जाफरी, फाफामऊ से मनोज पांडेय, सोरांव से गीता पासी, फूलपुरसे मो.मशरुर, प्रतापपुर से मुजतबा सिद्दी, हंडिया से हाकिम लाल बिंद, मेजा से सुरेंद्र मिश्रा, करछना से दीपक पटेल, इलाहाबाद पश्चिम से पूजा पाल, दक्षिण से मासूक खां और उत्तर से अमित श्रीवास्तव, बारा से अशोक कुमार गौतम, कोरांव से राजबली जैसल,माधौगढ़ से गिरीश अवस्थी, कपली से छोटे सिंह, उरई से अजय सिंह, बबीना से कृष्णपाल राजपूत, झांसी नगर से सीताराम कुशवाहा, मऊरानीपुर से प्रागी लाल अहिरवार, गरौठासे डॉ.अरुण मिश्रा, न्नाव-सुरेश पाल बीएसपी प्रत्याशी, भगवंतनगर-शशांक शेखर सिंह बीएसपी प्रत्याशी, पुरवा-अनिल सिंह बीएसपी प्रत्याशी, बछरावा-श्यमा सुंदर भारती, हरचंदपुर-मनीष सिंह, रायबरेली-शहबाज खान, सलोन-बृजलाल पासी, सरैनी-ठाकुर प्रसाद यादव, ऊंचाहार-विवेक सिंह, कुर्सी-वीपी सिंह, रामनगर-मोहम्मद हाफिज भारती, बाराबंकी-सुरेंद्र सिंह वर्मा, जैदपुर-मीता गौतम प्रत्याशी, दरियाबाद-मो.मुबस्सिर खान, हैदरगढ़-कमला प्रसाद रावत को टिकट मिला.

जहानाबाद-रामनायण निषाद, बिंदगी-सुखदेव प्रसाद वर्मा, फतेहपुर-समीर त्रिवेदी, अयाह शाह-देव कुमार उर्फ भोले पाल, हुसैनगंज-मो.आसिफ शेख, खागा से सुनील कुमार गौतम प्रत्याशी, रामपुर खास-अशोक कुमार सिंह, बाबागंज-दयाराम पासी, कुंडा-परवेज अख्तर अंसारी, विश्वनाथगंज-प्रेम आनंद त्रिपाठी प्रत्याशी, तापगढ़ सदर-अशोक त्रिपाठी, पट्टी-कुंवर शक्ति सिंह, रानीगंज-शकील अहमद, सिराथू-सईदुर्रब,मंझनपुर-इंद्रजीत सरोज, चायल-आसिफ जाफरी, फाफामऊ-मनोज पांडेय, सोरांव-गीता पासी, फूलपुर-मो.मशरुर, प्रतापपुर-मुजतबा सिद्दीकी प्रत्याशी, हंडिया-हाकिम लाल बिंद, मेजा-सुरेंद्र कुमार मिश्रा, करछना-दीपक पटेल, इलाहाबाद पश्चिम-पूजा पाल, इलाहाबाद दक्षिण-मासूक खां, इलाहाबाद उत्तर-अमित श्रीवास्तव, बारा-अशोक कुमार गौतम, कोराव-राजबली जैसल, माधौगढ़-गिरीश अवस्थी, कपली-छोटे सिंह, उरई-अजय सिंह,बबीना-कृष्णपाल राजपूत, झांसी नगर-सीताराम कुशवाहा, मऊरानीपुर-प्रागी लाल अहिरवार, गरौठा-डॉ.अरुण मिश्रा,ल लितपुर सदर से संतोष कुमार कुशवाहा, ललितपुर महरौनी से फेरन लाल अहिरवार, हमीरपुर सदर से संजय कुमार दीक्षित को टिकट मिला.

हमीरपुर राठ से अनिल अहिरवार, महोबा सदर से अरिमर्दन सिंह, महोबा चरखारी से जितेंद्र कुमार मिश्रा, बांदा के तिदवारी से जगदीश, बबेरू से किरन यादव,नरैनी से गयाचरण दिनकर, बांदा सदर से मधुसूदन कुशवाहा, चित्रकूट सदर से जगदीश प्रसाद गौतम, चित्रकूट-मानिकपुर से चंद्रभान सिंह पटेल, बलरामपुर के तुलसीपुर से डॉ.केके सचान, बलरामपुर गैसड़ी से अलाउद्दीन खां को मिला, उतरौला से मो. परवेज अहमद,बलरामपुर से राम सागर अकेला,गोंडा के महनौना से अरशद अली खां,गोंडा से मो.जलील खां, कटरा बाजार से मसूद आलम खां, करनैलगंज से संतोष कुमार तिवारी,तरबगंज से इंद्र बहादुर सिंह, मनकापुर से रमेश कुमार गौतम, गौरा से अब्दुल कलाम मलिक, फैजाबाद के रुदौली से फिरोज खान, मिल्कीपुर से रामगोपाल कोरी, बीकापुर से जितेंद्र सिंह बब्लू, अयोध्या से बजमी सिद्धकी, गोसाईंगंज से धर्मराज निषाद, अंबेडकरनगर कटेहरी से लालजी वर्मा, टांडा से मनोज कुमार वर्मा, आलापुर से त्रिभुवन दत्त, जलालपुर से रितेश पाण्डेय, अकबरपुर से राम अचल राजभर, बहराइच के बलहा से किरन भारती, नानपारा से अब्दुल वहीद, मटेरा से सुल्तान अहमद खां, महसी से कृष्ण कुमार ओझा, बहराइच से अजीत प्रताप सिंह, यागपुर से ऋषभ कुमार तिवारी, केसरगंज से खालिद अहमद खां, श्रावस्ती के भिनगा से मो.असलम राइनी, श्रावस्ती से सुभाष सत्या को बसपा से टिकट मिला है.

सिद्धार्थनगर के सोहरतगढ़ से मो. जमील सिद्दीकी, कपिलवस्तु से चंद्रभान, बासी से लालचंद निषाद, इटवा से अरशद खुर्शीद, डुमरियागंज से सैयदा खातून, संतकबीनगर के मेहदावल से अनिल कुमार त्रिपाठी, खलीलाबाद से मशहूर आलम चौधरी, धनघटा से नीलमणि को बसपा से मिला टिकट


[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: third list of bsp up election2017