इस फिल्म की बोल्डनेस ने की सारी हदे पार, जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन


मेरठ.न्यूज़डेस्क. फिल्म ‘डार्लिग डॉन्ट चीट’ को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर आने के बाद लोगों द्वारा विरोध किये जाने से यह फिल्म काफी चर्चा में आ गयी है.

लोगों ने मेरठ जिले के कलेक्ट्रेट के पास सड़क के बीचोबीच फिल्म का पोस्टर जलाया. विरोध करे वालों में ज्यादा तर महिलायें है. उन्होंने मेरठ जिला अधिकारी को पत्र लिख फिल्म को जिले में प्रतिबन्ध करे को कहा है.


प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि इस फिल्म में महिलाओं को असभ्य दिखाया गया है. यह फिल्म देश की परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है. फिल्म-निर्माताओं द्वारा ‘न्यूड ट्रीप’ प्रतियोगिता की पहल को प्रदर्शकारियों ने अस्वीकरणीय करार दिया है.

आपकों बता दे कि यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म राजकुमार हिंदुस्थानी द्वारा निर्देशित की गयी है. इसमें राम गौरव पाण्डेय, आशीष त्यागी और नेहा चटर्जी प्रमुख भूमिका में हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Tagged with: darling dont cheat femaleprotester meerut

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *