बीजेपी के इस विधायक और दो लोगों को मिली उम्रकैद की सजा, गुजरात के….!

file fptp

भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक को और दो लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. जानकारी के अनुसार गुजरात हाईकोर्ट ने 13 साल पुराने एक कत्ल के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद यह निर्णय लिया है. हाई कोर्ट ने जिस विधायक को सजा सुनाई है वो गुजरात बीजेपी से जुड़े हुए हैं. उनका नामा जयराज सिंह जडेजा है. जडेजा सौराष्ट्र से बीजेपी विधायक हैं.

कहा जा रहा है कि जमीन को लेकर हुए एक विवाद में क्षत्रिय और पटेल नेताओं के बीच झड़प शूरू हो गई थी, इस दौरान गोली भी चली. जो मौके पर मौजूद नीलेश रायानी नाम के रीयल एस्टेट एजेंट लग गई. गोली लगने के कारण निलेश की मौत हो गई थी. गोली चलाने का आरोप जडेजा के साथ 14 अन्य लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगा था.

लेकिन फिर बाद में इस मामले में सरीम सिराज नाम के एक शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. जबकि राजकोट की एक कोर्ट द्वारा जडेजा के साथ 13 लोगों को बरी कर दिया था. जिसके बाद इस फैसले को फिर से गुजरात हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उक्त फैलसा लिया है.

इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.



Loading...

साभार: जनसत्ता

Tagged with: bjp mla jayraj singh jadeja gujarat higcourt

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *