यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल का परिणाम घोषित, फतेहपुर की ये दोनों बेटियां बनी टॉपर…


यूपी बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें क्रमशः 81.18 प्रतिशत और 82.62 प्रतिशत सफल हुए हैं. हाईस्कूल में फतेहपुर की छात्रा तेजस्वी ने ने टॉप किया है. उन्हें 95.83 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं. जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी टॉपर बनी है. इन्हें 96.2 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं . यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट www.upmsp.edu.in और madhyamikshiksha.up.nic.in पर देख सकते हैं.

एशिया के इस सबसे बड़े बोर्ड में करीब 60 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमे से करीब 55 लाख विद्यार्थी ही एग्जाम में सम्मिलित हुए थे. बोर्ड के निर्देशक मुताबित इस वर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का एग्जाम 16 मार्च से 21 अप्रैल के बीच कराया गया.

10वीं में कूल 34 लाख 4 हजार 715 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था. वही दूसरी ओर 12वीं के लिए कूल 26 लाख 56 हजार 319 विद्यार्थियों ने अपना नामांकन करवाया था. लेकिन 10 वीं के परीक्षा के दौरान बीच में ही से 3 लाख 89 हजार 658 विद्यार्थियों ने और 12वीं में 2 लाख 4 हजार 845 विद्यार्थियों ने एग्जाम बीच में ही छोड़ दिया था.

इस वर्ष कूल 60 लाख में से 26 लाख लड़कियां है. यूपी बोर्ड ने बिहार बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट से सबक लेते हुए कॉपियो की रीचेक करवाई है जिनके मार्क्स 90 प्रतिशत से अधिक आये है. इस वर्ष विधानसभा चुनाव के कारण बोर्ड के एग्जाम देरी से शुरू हुई थी.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: 10th and 12th result up board declared