UPPSC 2017 एन्ट्रेंस एग्जाम के दोबारा ऑनलाइन आवेदन के तिथि का हुआ ऐलान!


उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े प्रतियोगिता परीक्षा UPPSC 2017 के एन्ट्रेंस एग्जाम के दोबारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि का ऐलान हो चूका है. जानकारी के अनुसार 9 मई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होकर 9 जून तक जारी रहेगी. जबकि 6 जून तक ही आवदेन की फीस जमा की जा सकेगी. जहां तक प्रारंभिक परीक्षा की तिथि की बात है तो यह क्लियर नहीं हो पाया है. लेकिन यह कहा जा रहा है कि जुलाई के लास्ट वीक में परीक्षा ली जा सकती है.

बताया जा रहा है कि जो एस्पिरेंट्स मार्च में आवेदन कर चुके हैं उन्हे फिर से अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ उनके एग्जाम की तिथि में बदलाव किया गया है. मालूम हो कि पीसीएस प्री में सीसैट लागू होने से प्रभाव में आए ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को योगी सरकार ने दो और मौका देने न फैसला लिया है. जोकि ओवरएज प्रतियोगियों कोपीसीएस 2017 एवं 2018 की परीक्षा में दिया जाएगा.

यही वजह है कि आयोग द्वारा फिर संशोधित विज्ञापन करके पुनः आवेदन लिया जाएगा. इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि 5 मई से 5 जून तक असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर एग्जाम 2017 के लिए ऑनलाइन आवेदन आवेदन लिए जाएंगे. जबकि 1 जून तक फीस जमा किया जा सकेगा. आयोग के कैलेंडर अनुसार इसकी प्रारंभिक परीक्षा 11 जून और मुख्य परीक्षा 12 नवंबर से प्रस्तावित है.



इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading…

« Previous Article हाईकोर्ट ने इस सपा नेता को एक मामले में दिया सख्त आदेश!

Next Article » राज्यपाल राम नाईक ने यूपी के विधायकों के लिए कही अबतक की सबसे बड़ी बात, कहा लेटर...!

Tagged with: UPPSC 2017