योगी के राज में उत्तर प्रदेश के इस शहर में वन्दे मातरम् हुआ बैन …

न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश में राजनीति एक बार फिर से आग लगी हुई है. आग कि वजह है कि अभी-अभी बनी मेरठ से बीएसपी की नई मेयर सुनीता वर्मा ने सदन में वंदे मातरम् नहीं गाने का फरमान सुना दिया है. आपको बता दे कि इससे पहले मेरठ के पूर्व मेयर बीजेपी उम्मीदवार थे जिन्होंने सदन में वंदे मातरम् को अनिवार्य कर रखा था.

जब नई मेयर सुनीता वर्मा से पूछा गया कि इस फरमान कि वजह क्या है तब उनके पति व पूर्व विधायक योगेश वर्मा इस जवाब देने के लिए मानो कूद पड़े. उन्होंने कहा कि सदन में राष्ट्रगान जन गण मन कार्यवाही में शामिल है ना कि वंदे मातरम् का पालन करना.

वंदे मातरम् गान को सदन में नहीं शामिल करने कि वजह यह भी माना जा रही है कि बसपा कि प्रत्याशी सुनीता वर्मा के चुनाव में जीत के पीछे दलित और मुस्लिम फैक्टर को बड़ा कारण माना जा रहा है. यही वह वजह है जिसके चलते दलीले पेश कि जा रही है.

आपको बता दे कि पूर्व मेयर के कार्यकाल में वंदे मातरम् को लेकर खासा बवाल रहा जिसके बाद मेयर हरिकांत अहलूवालिया ने सदन में वंदेमातरम् का प्रस्ताव पास कर दिया था.

यह भी पढ़ें:

योगी के ऐलान से मंत्रियो के बीच मची हड़कंप …

बाबरी विध्वंस की 25वीं बरसी पर फराह खान ने आडवाणी पर इस तरह लिया मजे, कहा बूढ़ा…

बीजेपी के 12 सांसद छोड़ सकते है पार्टी….


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: BSP CHEIF MAYAVAT MERATH

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *