यूपी पुलिस भी ले सकेगी सप्ताह में एक बार चैन की नींद


अब यूपी में पुलिस के जवान भी माना सकेंगे साप्ताहिक छुट्टी. जी हाँ एक मई से यूपी पुलिस के कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश मिलने लगेगा. इसके लिए तैयार किया गया प्रस्ताव अंतिम चरण में है. इस प्रस्ताव को तत्कालीन डी आई जी नवनीत सिकेरा द्वारा लाया गया था.

करीब दो साल पहले तत्कालीन डीआईजी सिकेरा ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में ट्रॉयल के तौर यह व्यवस्था शुरू की थी. जहाँ पर इसके अच्छे परिणाम निकल कर सामने आए थे. जिससे पुलिस भी काफी प्रभावित हुई थी.

लेकिन इन अच्छे परिणामों के बाबजूद भी यह प्रस्ताव कुछ दिन तक ठंडे बस्ते में रखा रहा. हालांकि अब एक बार फिर प्रशासन के उच्च आधिकारियों ने इस योजना को पूरी तरह से अमल में लाने के लिए अफसरों से रिपोर्ट मांगी है.

माना जा रहा है कि एक मई से सबसे पहले लखनऊ में यह व्यवस्था लागू होगी जो कुछ समय बाद लखनऊ रेंज के छह जिलों में शुरू होगी.इसके परिणाम देखने के बाद पूरे यूपी में पुलिस वालों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा.

गौरतलब है कि अभी यूपी में पुलिस के कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलता है.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:”]

Tagged with: D i g navnit sikera lakhnaw weekly holiday