यूपी वालों लिए एक बूरी खबर, प्रदेश का यह चमकता सितारा नहीं खेल पाएगा रियो ओलम्पिक


एक ही पल में बड़े-बड़े सूरमाओं को चित कर देने वाले और यूपी के शान कहे जाने वाले पहलवान नरसिंह यादव को फिर एक बड़ा झटका लगा है. जिसके कारण उनका रियो ओलम्पिक में अपने प्रतिभा को दिखाने का बड़ा सपना चकनाचूर हो गया है. बता दें कि डोपिंग मामले में विश्व की सबसे बड़ी खेल अदालत सीएएस ने नरसिंह यादव पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है. सीएएस ने यह फैसला वाडा की याचिका पर सुनावाई करने के बाद लिया है.


रियो में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख राकेश गुप्ता ने सुनवाई के बाद नरसिंह यादव पर चार साल का प्रतिबंध को लेकर यह कहा कि, “यह बेहद दुखद: और दुर्भाग्यपूर्ण है. हम सुनवाई के अंतिम चरण तक आशान्वित थे. हमें उम्मीद थी कि नरसिंह को क्लीन चिट मिल जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं सका. यह बेहद दुखदाई है क्योंकि नरसिंह में पदक जीतने की क्षमता है.”

इसके अलावा सीएएस ने इस मामले में यह बयान दिया, “इस मामले को देख रही सीएएस की पैनल ने सभी पक्षों और उनके प्रतिनिधियों की दलीलें सुनीं. सभी पक्षों को इस बात की सूचना दे दी गई कि नरसिंह के खिलाफ दायर अपील को स्वीकार कर लिया गया है और नरसिंह पर चार साल का प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध गुरुवार से मान्य हो गया है.”




रिलेटेड न्यूज़:

  • भारतीय कुश्ती महासंघ के एक अधिकारी ने नरसिंह यादव को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
  • फाइनल देख रहे सलमान ने सिंधु के लिए जो कहा वह जान गर्व होगा आपको
  • ओलम्पिक टीम में शामिल यूपी के हर खिलाड़ी को अखिलेश सरकार देगी यह बड़ा तोहफा


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Tagged with: rio olympic wrestler narsingh yadav