इस इयरफोन से करे विदेशी भाषा को देशी
— June 23, 2017न्यूज़ डेस्क: इयरफोन प्रयोग करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. एक ऐसा इयरफोन बाज़ार में आने वाला है…
मीरा कुमार को 22 जून को विपक्षी पार्टियों की बैठक के बाद यूपीए का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है. मीरा कुमार पूर्व लोकसभा स्पीकर है और दलित नेता और देश के पूर्व उप- प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं. योगी ने बीएसपी प्रमुख मायावती और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों नेताओं की हालत ‘खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे’ जैसी हो गई है.’ नामांकन दाखिल करने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि,’राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए.
पद की पूरी गरिमा को बनाए रखेंगे और संविधान की सर्वोपरिता रखना हमारा धर्म है.’ साथ ही उन्होंने सभी का सुक्रिया ऐडा भी किया जो उनका समर्थन कर रहे है. बीजेपी का कहां है कि कोविंद राष्ट्रपति का चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे. वोट प्रतिशत में भी यूपीए पिछड़ती नजर आ रही है.
Leave a reply