बिल गेट्स को पछाड़ ये बने दुनिया के सबसे आमिर आदमी, सचाई जान आप भी रह जायेंगे दंग…
— July 28, 2017आपने कभी चन्द घंटों के लिए किसी को आमिर बनते सुना है क्या, नहीं न? आप ये सुन कर थोड़े…
यूट्यूब 20 सितंबर से अपने कुछ फ़िचेर्स बंद करने जा रहा है. जिसके अंतर्गत यूट्यूब का वीडियो एडिटर और फोटो स्लाइड शो टूल बंद हो जायेगा. हालाँकि की इसमें यूजर्स के लिए रहत की बात ये है की इसके सभी एडिटिंग फीचर्स बंद नहीं किए जाएंगे वो ट्रिमिंग, ब्लर और फिल्टर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे.
इन फ़िचेर्स के बंद करने पर कंपनी का कहना है कि, इन दोनों फीचर्स का इस्तेमाल काफी कम हो रहा था, जिसके कारण इसे बंद करने का फैसला लिया गया है.गूगल प्रोडक्ट फोरम पेज पर एक कम्युनिटी मैनेजर मरीसा ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर उन्होंने कहा कि “काफी कम यूजर्स इनका इस्तेमाल कर रहे थे, इसलिए हम इन्हें रिटायर कर रहे हैं. इनकी जगह नए फीचर्स लाए जाएंगे.”
बताया जा रहा है कि जिन यूट्यूब क्रिएटर्स के वीडियो एडिटिंग और फोटो स्लाइड शो प्रोजेक्ट पेंडिंग हैं, उन्हें 20 सितंबर से पहले इन्हें खत्म करना होगा. वीडियो एडिटर और फोटो स्लाइड शो से पब्लिश किए गए पुराने वीडियोज पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply