LIVE: मायावती ने जारी किए 101 प्रत्याशियों की नई सूची, पढ़िए किन्हें मिला टिकट


लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने 101 प्रत्याशियों की नई सूची फिर जारी कर रही है. बचे हुए 2 सीटों पर आरक्षण के फैसले के बाद निर्णय होगा.
प्रत्याशियों की नई सूची इस प्रकार हैं:

तिलोई-सउद अहमद
जगदीशपुर-जगदत्त कोरी
गौरीगंज-विजय किशोर तिवारी
अमेठी-रामजी मौर्य
इसौली-डॉ.शैलेंद्र त्रिपाठी
सुल्तानपुर-मुजीब अहमद
लंभुआ-विनोद सिंह
कादीपुर सु. भगेलू राम
सुल्तानपुर सदर-राज प्रसाद उपाध्या
हर्रैया-विपिन कुमार शुक्ला,
कप्तानगंज-राम प्रसाद चौधरी
रुदौली-राजेंद्र प्रसाद चौधरी
जितेंद कुमार नंदू चौधरी
महदेवा सुरक्षित-दूधराम
फरेंदा-बेचन निषाद, नौतनवा-एजाजअहमद
सिसवां-राघवेंद्र प्रताप उर्फ अंकित
महराजगंज सु-निर्मेष मंगल

पनियरा-गणेश शंकर
कैम्पियरंगज-आनंद निषाद
पिपराईच-आफताबआलम
गोरखपुर शहर-जनार्दन चौधरी
गोरखपुरदेहात-राजेश पांडेय
सहजनवां-देव नारायण उर्फ GM सिंह प्रत्याशी
खजनी सुरक्षित-राज कुमार
चौरीचौरा-जयप्रकाश निषाद
बासगांव सुरक्षित-धर्मेंद्र कुमार
चिल्लूपार-विनय शंकर तिवारी
खड्डा-विजय प्रताप कुशवाहा
पडौराना-जावेद इकबाल
तमकुहीराज-विजय कुमार राय प्रत्याशी
फाजिल नगर-जगदीश सिंह प्रत्याशी
कुशीनगर-राजेश प्रताप राव
हाटा-वीरेंद्र सिंह सैथवार
रामकोला सुरक्षित-संभू चौधरी
रुद्रपुर-चंद्रिका निषाद
देवरिया-अभय नाथ त्रिपाठी
पथरदेवा-नीरज वर्म
रामपुरकारखाना-गिरजेश शाही
भाटपाररानी-सभाकुंवर कुशवाहा
सलेमपुर सु.-रणविजय कुमार
बरहज-मुरली मनोहर जायसवाल प्रत्याशी
मुबारकपुर-शाह आलम उर्फ गुड्ड जमाली
आज़मगढ़ सदर-भूपेंद्र सिंह प्रत्याशी
सिंकदरपुर से राजनारायण यादव
फेफना से अभिराम सिंह को टिकट
बलिया सदर से रामजी गुप्ता को मिला
बांसडीह से शिवशंकर चौहान को मिला टिकट
बैरिया से जवाहर प्रसाद को टिकट
जौनपुर के बदलापुर-लालजी यादव को टिकट
शाहगंज से ओपी सिंह
जौनपुर से दिनेश टंडन
मल्हानी से विवेक कुमार,
मुगरा बादशाहपुर से डॉ.सुषमा पटेल
मड़ियाहूं से भोलानाथ शुक्ला को टिकट
जफराबाद से संजीव कुमार को टिकट
केराकत से उर्मिला राज को मिला टिकट
गाजीपुर के जखनिया से संजीव कुमार को टिकट
सैदपुर से राजीव किरण को टिकट
गाजीपुर सदर से संतोष कुमार को टिकट
जंगीपुर से मनीष पाण्डेय को टिकट
जहूराबाद से कालीचरन राजभर को टिकट
मोहम्मदाबाद से विनोद कुमार राय को टिकट
मानिया से अतुल राय को टिकट
चंदौली के मुगलसराय से तिलक धारी बिंद को टिकट
कलडीहा से उपेंद्र सिंह गुड्डू को टिकट
सैयद राजा से श्याम नारायण सिंह को टिकट
चकिया से जितेंद्र कुमार को टिकट
वाराणसी के पिण्डरा से बाबूलाल पटेल को मिला टिकट
अजगरा से त्रिभुवन राम को बसपा से मिला टिकट
शिवपुर से ठाकुर वीरेंद्र को टिकट
रोहनिया से प्रमोद कुमार सिंह को टिकट
वाराणसी उत्तर से सुजीत कुमार मौर्य को टिकट
वाराणसी दक्षिण से राकेश त्रिपाठी को टिकट
वाराणसी कैंट से मो.रिजवान अहमद को टिकट
सेवापुरी से महेंद्र नाथ पाण्डेय को टिकट
भदोही से रंगनाथ मिश्रा को टिकट
भदोही के ज्ञानपुर से राजेश कुमार यादव को टिकट
औराई से वैजनाथ गौतम को टिकट
मिर्जापुर के छानबे से धनेश्वर गौतम को टिकट
मिर्जापुर से मो.परवेज खां को टिकट
मझवां से रमेश चंद्र बिंद को टिकट
चुनार से अनमोल सिंह को टिकट
मड़िहान से अवधेश सिंह पटेल को टिकट
सोनभद्र के घोरावल से वीना सिंह को टिकट
राबर्ट्सगंज से सुनील सिंह को टिकट दिया गया है.

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article आखिर मुलायम ने धारण कर ही लिया कड़क रूप, इन्हें किया गेट से बाहर...

Next Article » बिग ब्रेकिंग: जो उम्मीद थी आखिर नेता जी ने पार्टी आफिस पहुंच सपाइयों को खुश कर ही दिया!

Tagged with: 101 lsit