अखिलेश सरकार के इस विभाग में निकली बंपर बहाली, 25 जून से शुरू होगा आवदेन

job


अखिलेश सरकार के फैसले के बाद यूपी में कुल 3307 दरोगाओं की नियुक्ति की जाएगी. जिसमें 2707 पुरुष और 600 महिला दारोगा के पद शामिल है. सरकार द्वारा महिलाओं और पुरुषों के लिए आवेदन की तिथि अलग-अलग तय की गई है. जिसके तहत महिलाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जून और पुरुषो के लिए 30 जून से शुरू की जाएगी. जिसके बाद इन अभ्यर्थियों से ऑनलाइन लिखित परीक्षा लिया जाएगा.

दरोगा बहाली के संबंध में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अपर सचिव की जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा में चार प्रश्नपत्र होंगे. प्रश्न में सामान्य हिंदी के साथ आइपीसी और सीआरपीसी से भी सवाल पूछे जाएंगे. उनके मुताबिक चार सौ प्रश्न पत्रों की इस लिखित परीक्षा में 50 फीसदी से कम अंक पाने वालों को योग्य नहीं समझा जाएगा. जबकि इससे ज्यादा या इतना ही अंक प्राप्त करने वाले उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 28 मिनट के अंदर 4.8 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी.

पुरुष अभ्यर्थियों कि वर्गों के अनुसार खाली पदों की संख्या इस प्रकार है:

उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस : कुल पद 2400 (अनारक्षित-1200, अन्य पिछड़ा वर्ग-648, अनुसूचित जाति-504, अनुसूचित जन जाति-48)

प्लाटून कमांडर पीएसी : कुल पद 210 (अनारक्षित 105, अन्य पिछड़ा वर्ग 57, अनुसूचित जाति-44, अनुसूचित जन जाति-चार)

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी : कुल पद 97 (अनारक्षित 49, अन्य पिछड़ा वर्ग 26, अनुसूचित जाति-20, अनुसूचित जन जाति-दो पद)

महिला अभ्यर्थियों की वर्गों के अनुसार खाली पदों की संख्या इस प्रकार है:

अनारक्षित पदों की संख्या-300

अन्य पिछड़ा वर्ग की संख्या-162

अनुसूचित जाति वर्ग संख्या-126

अनुसूचित जनजाति की संख्या-12


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]

Tagged with: 25 june 30 june 3307 si vacancy male and female recruit soon