6 भारतीय किन्नर जिन्होंने अपनी प्रतिभा से बनायीं दुनिया में अपनी अलग पहचान…

किन्नर शब्द आते ही आपके मन में क्या आता है. शायद ज्यादातर के दिमाग में इनकी एक ही छवि उभरती होगी. जिसमे वो ट्रेन हो या चाहे रेड्क्रोस्सिंग पर मांग रहे वो किन्नरों का चेहरा आता होगा होगा.लेकिन उस छोटे से भीड़ से निकलकर कुछ ऐसे भी है जो अपनी प्रतिभा से दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाई हैं.

तो चलिए रूबरू होते है उन चेहरों से जो सच में तारीफ के काबिल हैं.

#1.पदमिनी प्रकाश

पदमिनी प्रकाश भारत के पहले ऐसे किन्नर हैं जो किसी न्यूज़ एंकर थे. इनकी पहली शो लोटस टीवी,तमिलनाडु पर आई थी.

#2.लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी

ये किन्नरों की उनकी पहचान के लिए लड़ी थी और थर्ड जेंडर के रूप में किन्नरों को पहचान दिलाने का श्रेय भी इन्ही को जाता हैं.

#3.आर्यन पाशा

आर्यन पाशा दिल्ली के रहने वाले है.ये किन्नरों का उनका अधिकार प्रदान करानें में इनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान है.

#4.ए. रेवती

इनको अपनी किताब ने इनकी पहचानन दुनिया के सामने लायी.ये ‘The Truth About Me’ के लेखक है.यहाँ तक की इनकी किताब को third gender literature at the American College of Madurai के रूप में समिलित किया गया है.

#5. मधु किन्नर

छतीसगढ़ के पहली ऐसी महिला किन्नर जो मेयर के लिए चुनी गयी थी.जो 4,537 वोट से BJP के खिलाफ जीती थी.

#6.शांता खुरई

मणिपुर का पहला ऐसा सैलून जो किसी किन्नर ने खोला था.जिसके बाद फिर बहुत सारे किन्नर इनके आईडिया को आगे बढाया था.

अब आप जब भी ऐसे किन्नरों को देखें तो एक बार जरुर इनका ख्याल जरुर करें.
यह भी पढ़ें:

‘अंग्रेजों को झुककर 40 सलाम करने वालों को आज एक फिल्म पर एतराज क्‍यों?’

सनी लियोनी को पसंद है, सलमान की ये चीज…


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: किन्नर मधु किन्नर

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *