सरकार ने जारी की चेतावनी UC News सहित ये 42 चीनी ऐप्स चुरा रही है आपकी पर्सनल डेटा…
— December 2, 2017कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने कुछ ऐसे एप्स की लिस्ट जारी किया है जो हमारी पर्सनल डेटा को…
न्यूज़ डेस्क: उत्तर प्रदेश का जिला शामली भी एनसीआर में हुआ शामिल. शामली दिल्ली से 95 किलोमीटर कि दूरी पर है. शामली को सोमवार को एनसीआर के लिस्ट में पहली बार शामिल किया गया है. शामली को मिला कर एनसीआर कि संख्या अब 23 हो चुकी है. शामली कि आबादी कि बात करे तो वर्ष 2011 में यहाँ कि कुल जन संख्या 13 लाख थी.
शामली जिले को एनसीआर में शामिल करने कि मांग यहाँ के लोग 5 साल पहले से कर रहे है. अब शामली को एनसीआर में शामिल कर दिया गया है. आपको बता दे कि बागपत और मुजफ्फरनगर पहले से एनसीआर में शामिल है. इस वजह से इन दोनों से सटे शामली को एनसीआर लिस्ट से इतने दिनों तक बहार रखा गया. पर अब माना जा रहा है कि शामली के एनसीआर में शामिल होने से इसका विकास जल्दी होगा.
एनसीआरपीबी की 37वीं बैठक में शामली को एनसीआर लिस्ट में जोड़ा गया. आपको बता दे कि शामली से पहले एनसीआर में कुल 22 जिले थे. जिसमे हरियाणा के 13, उत्तर प्रदेश के 7 और राजस्थान के 2 जिले शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
योगी का बड़ा ब्यान कांग्रेस के इस बड़े नेता को सुनाई खरी-खोटी…
उ.प्र सरकार कि नई पहल इन बेटियों की करवाएगी शादी …
योगी ने शशि कपूर के निधन पर कही यह बड़ी बात …
Leave a reply