अखिलेश कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले, क्लिक कर जाने
— March 31, 2016
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मौजूदगी में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई छोटे बड़े योजनओं पर सरकार ने मुहर लगाया. जिनमे से एक मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को बलिया तक विस्तार देने के लिए राज्य सरकार ने 19437.73 हजार करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाले समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को अपने संसाधनों से बनवाने का फैसला किया है.
इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया की समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बन जाने पर देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में होगा. इसका निर्माण पूरा होने पर नोएडा से लेकर बलिया तक का सफर एक्सप्रेसवे से तय किया जा सकेगा. एक्सप्रेसवे की यह श्रृंखला प्रदेश की जीवनरेखा होगी. इससे जहां प्रदेश के विकास को रफ्तार मिलेगी वहीं पुलिस के तेजी से मौके पर पहुंचने के कारण कानून व्यवस्था में भी सुधार आएगा सड़क दुर्घटनाएं भी कम होंगी.
इसके अलावा सरकार द्वारा किए गए अन्य अहम फैसले इस प्रकार है: .
(1)नई उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट अप नीति-2016 को मंजूरी
(2)29 संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों व महाविद्यालयों को अनुदान सूची पर लेने का निर्णय
(3)आपातकालीन अवधि में मीसा व डीआइआर में निरुद्ध राजनैतिक बंदियों और लोकतंत्र सेनानियों की
सम्मान राशि 15000 रुपए प्रति माह करने का निर्णय
(4)उप्र राजकीय महाविद्यालयों में संविदा पर कार्यरत प्रवक्ता विनियमितीकरण नियमावली 2016 को मंजूरी
(5)आई-स्पर्श स्मार्ट एवं स्वावलम्बी ग्राम परियोजना के क्रियान्वयन को मंजूरी
(6)वाहनों की फिटनेस की जांच के लिए पीपीपी मॉडल पर वाहन सर्टिफिकेशन एवं इंस्पेक्शन सेण्टर की स्थापना का निर्णय
(7)डीएमआइसीडीसी के तहत मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब तथा मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब परियोजना के क्रियान्वयन के लिए
गठित एसपीवी को भूमि के हस्तांतरण में स्टाम्प ड्यूटी से छूट
(8)गुरु गोविन्द सिंह स्पोटर्स कॉलेज लखनऊ में सिन्थेटिक रनिंग ट्रैक की स्थापना की स्वीकृति
(9)डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के परिसर में नि:शक्तजन हेतु विशिष्ट स्टेडियम के निर्माण की अनुमति
(10)भौरट बांध पुनरीक्षित परियोजना की 599.7194 करोड़ की लागत मंजूरी
(11)कई मार्गों के मरम्मत और चौड़ीकरण के प्रस्तावों को मंजूरी
(12)सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक की स्थापना का प्रस्ताव अनुमोदित
(13)राजकीय नलकूपों एवं लघु डाल नहरों को सौर ऊर्जा एवं ग्रिड ऊर्जा के हाईब्रिड मॉडल से संचालित करने का निर्णय
(14)एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के हॉकी मैदान में एस्ट्रोटर्फ लगाने की स्वीकृति
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- अखिलेश कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े ऐलान, जान ख़ुशी से झूम उठेंगे आप
- यूपी के युवाओं की नौकरी की तलाश हुई पूरी, सरकार जल्द करेगी इन पदों पर 35 हजार भर्ती
- अखिलेश का यह सपना टूट सकता है, इस परियोजना के रास्ते में आई बड़ी मुसीबत
- अखिलेश ने की एक बड़े योजना की शुरुआत, अब गरीबों के बच्चें भी पढेंगे निजी स्कुलों में
- बिहार में शराब बंद तो अखिलेश ने भी किया शराबियों के लिए बड़ा ऐलान
Leave a reply