22 जून को हो सकता है बड़ा फैसला, अखिलेश ने कहा विपक्ष राष्ट्रीय उम्मीदवार….!
— June 20, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on June 20, 2017.
             
            
            
            
            
            सीतापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव विपक्ष के राष्ट्रीय उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है. जबकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन समाजवादी पार्टी के नेता किस तरीके से योग करेंगे. अखिलेश ने कहा है कि राष्ट्रपति पद के लिए 22 जून को कांग्रेस के साथ बैठक करेंगे.
            
            इसके साथ ही उन्होंने सभी सपाई को निर्देश देते हुए यह भी कहा कि सपा के लोग स्टेज नहीं साईकिल चलाकर घर पर करें योगा करें. इसके अलावा उन्होंने यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर बिना किसी का नाम लिए बड़ा निशाना भी साधा.
            
            उन्होंने ट्रिपल मर्डर का जिक्र किया और सीबीआई जांच की मांग की. अखिलेश ने कहा, “व्यापारी ट्रिपल मुदर र्डर मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सरकार को पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देनी चाहिए. पुलिस की @up100 की व्यवस्था ख़राब कर दी गयी है. हमने अमेरिका की तर्ज पर र पुलिस व्यवस्था देने का प्रयास किया.
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply