अखिलेश का छलका दर्द, उन्होंने ट्विटर पर..!

file photo

मशहूर महिला पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा पूरा देश कर रहा है. जबकि कई लोग गौरी लंकेश की हत्या पर शोक व्यक्त करने के बजाय अनरगल बयानबाजी भी कर रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक में एक पत्रिका का सम्पादन करने वाली गौरी हत्या की निंदा पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी की है. अपने विचारों की व्यक्त करने वाले निर्भीक पत्रकार की हत्या पर अखिलेश का दर्द छलका है.

अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा, “लोकतंत्र में जिस तरह से निडर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या हुई है वह बेहद निंदनीय है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.” मालूम हो कि गौरी की हत्या को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बीजेपी और आरएसएस बड़ा हमला बोला थ. उन्होंने कहा था, “जो भी शख्स बीजेपी और आरएसए की विचारधार के खिलाफ बोलता है, उसपर दबाव डाला जाता है, मारा जाता और यहां तक हत्या कर दी जाती है.”

राहुल ने यह भी कहा था, “कभी कभार दबाव में पीएम मोदी इसके खिलाफ बोल जाते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा यही है कि किसी भी तरह विरोध की आवाज़ को खामोश कर दिया जाए. ये भारत के लिए बहुत ही परेशान करने वाला है.” बता दें कि गौरी लंकेश कर्नाटक की वरिष्ठ महिला पत्रकार थी. गौरी हिंदुत्ववादी राजनीति के खिलाफ खुलकर अपने विचारों को रखने के लिए जानी जाती थी. बता दें कि मंगलवार देर रात ऑफिस से घर लौटने के दौरान गौरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि जब लंकेश को गोली मारी गई इस दौरान वो अपने घर का दरवाजा खोल रही थी. हमलावर इनके सिर, गर्दन और सीने पर गोलियां दागकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है!
हिंदुत्ववादी राजनीति की धुर विरोधी माने जाने वाली वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की गोली मार कर हत्या
सुल्तानपुर में पत्रकार की दिन दहाड़े हत्या, सीएम अखिलेश ने तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश


इस न्यूज़ को शेयर करे तथा कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

« Previous Article श्रीलंका टूर के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से भारतीय क्रिकेटर की मौत...

Next Article » बॉम्बे HC के बाद दिल्ली हाईकोर्ट से लगा पतंजलि को बड़ा झटका...

Tagged with: gauri lankesh murder

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *