नोट बदलवाने वालों के लिए अबतक की बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगे सभी राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक बंद



500 और 1000 के नोट बदलवाने वालों लोगों और बैंक से पैसा निकालने वालों के लिए अबतक की सबसे बड़ी खबर यह है कि सोमवार यानि कल देश के सभी राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक बंद रहेंगे. जबकि सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक में भी कोई काम नहीं होगा. इस बात की पुष्टि भारतीय रिजर्व बैंक की प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला द्वारा की गई हैं.

अल्पना किल्लावाला ने बताया है कि जनता की सुविधा को देखते हुए 12(शनिवार) और 13(रविवार) नवंबर को भी सभी बैंकों को खुला रखने का निर्देश था. लेकिन 14(सोमवार) नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा व गुरुनानक जयंती हैं. जिसके कारण देश के भारतीय रिजर्व बैंक सहित सभी राष्ट्रीयकृत व निजी बैंक में अवकाश रहेगा.

आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा 1000-500 के पुराने नोट बंद करने के ऐलान के बाद से नये नोटों को पुराने नोटों से बदलवाने के लिए. इस बार बैंकों को शनिवार और रविवार को भी खोलने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया था. हालांकि इस शनिवार को रविवार को बैंक खोले भी गये हैं. लेकिन सोमवार(14 नवम्बर) की सभी बैंकों में अवकाश रहने की घोषणा की गई हैं.


रिलेटेड न्यूज़:


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


साभार:दैनिक जागरण

Tagged with: all nationalize and private bank bank would be close on monday reserve bank of india

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *