बीजेपी के इस बड़े नेता ने कहा अखिलेश और शिवपाल ने कमीशन खाने में…


एटा: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के प्रदेश अध्यक्ष पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बेहद ही गंभीर आरोप लगाये हैं. वो आज बीजेपी के परिवर्तन यात्रा में तहत एटा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौक पर उन्होंने सीएम अखिलेश और शिवपाल पर हमला बोलते हुए कहा, ‘चाचा-भतीजे ने कमीशन खाने में प्रीमीयम ही नहीं भरा. अखिलेश से 5साल का हिसाब जनता चाहती है. एटा मे 100 से ज्यादा लोग जहरीली शराब से मरे. बुलंदशहर रेप होने पर आजम ने विवादित बयान दिया. आप सपा सरकार बदलकर BJP सरकार ला दीजिए.’

अमित शाह ने यह भी कहा, ‘एटा की धरती पर मै आया हूँ. बाबू कल्याण सिंह को याद कर रहा हूँ. कल्याण सिंह के शासन में गुंडे दिखते नही थे. केंद्र ने नौकरियों में इंटरव्यू खत्म किया. गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी में लागू हो गया, यूपी में नौकरियों में इंटरव्यू खत्म नहीं हुआ. यूपी के नौजवान हर जगह काम कर रहे हैं. यूपी में बेरोजगारी की वजह से पलायन कर रहे युवा. हम ऐसा यूपी बनाना चाहते हैं. जहां युवाओं को रोजगार मिले. यूपी में अराजकता का जवाब दीजिए अखिलेश बाबू?’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा, ’15 साल में यूपी में सपा-बसपा ने कुछ नहीं किया. सिर्फ भ्रष्टाचार के अलावा यूपी में विकास नहीं हुआ. विपक्ष के लोग नोटबंदी का जप कर रहे हैं. कालेधन को लेकर केंद्र ने कदम उठाया. नोटबंदी से विपक्षी दल के सभी नेता एक हो गये हैं. मायावती के चहरे की हवाईयां उड़ी. अखिलेश के होश नहीं हैं. कालाधन वालो की नींद उड़ गयी है. पेनाल्टी का पैसा गरीबों. गाँवों के लिए खर्च होगा. कालेधन की पेनाल्टी का पैसा गरीबों के लिए खर्च हो.’

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article चुनाव से पहले अखिलेश ने दिए बड़े संकेत, इन दो दिग्गजों के साथ की उन्हें नहीं है जरूरत!

Next Article » सपा के इस नेता ने इसौली सीट से रखी दावेदारी, सामूहिक रूप से किया ऐलान

Tagged with: