आरएसएस के इफ्तार पार्टी में शामिल होने की बड़ी सजा भुगत रहें हैं इस विश्वविद्यालय के वीसी
— July 6, 2016आलिगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी लेफ्टिीनैन्ट जनरल जमीर उद्दीन शाह को राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ(आरएसएस) के तरफ आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में जाना काफी मंहगा पड़ गया है. इस बता के लेकर जहां यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बबाल करना शुरू कर दिया है. तो वहीं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों और शिक्षकों ने वीसी को आरएसएस का एजेंट बाताना शुरू कर दिया है. साथ ही इन सभी लोगों द्वारा वीसी का काफी विरोध भी हो रहा है. साथ ही इस वजह से ईद से विवि का माहौल भी काफी गर्म हो गया है.
जबकि एएमयू के कुलपति लेफ्टिीनैन्ट जनरल जमीर शाह ने इस मामले में यह बयान दिया है कि आरएसएस या किसी भी संस्था द्वारा आयोजित पार्टी में जाने से किसी भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ऐतराज नहीं होना चाहिए. क्योंकि इफ्तार पार्टी भी आपसी भाईचारे का ही प्रतिक है. साथ ही उनका यह भी कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार मुसलमानों की अनदेखी नहीं कर रही है. अगर निकट भविष्य में बीजेपी सरकार ऐसा कोई काम करती है जिससे मुसलमानों का अहित होता है तो इस स्थिति में मोदी सरकार का बड़ा नुकसान हो सकता है.
फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Tagged with: after aatending of aligadh amu vc raise by teacher of amu iftar party rss
Leave a reply