Breaking News
July 9, 2016 - हाईकोर्ट ने बसपा का चुनाव चिन्ह रद्द करने वाली याचिका सुनाया फैसला
July 8, 2016 - सेक्स के बाद बेड पर लेटे रहने को लेकर हैं कई भ्रम, जाने क्या होता है फायदा और नुकसान
July 8, 2016 - बीजेपी का यह दिग्गज नेता बन गया बजरंगबली, अब विरोधियों का क्या होगा?
July 8, 2016 - सपा से फरार नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्यमंत्री के आदेश का डीजीपी ने किया पालन
July 8, 2016 - दलित छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्रधानमंत्री ने दी इन्हें एक अनमोल सौगात

रामवृक्ष के कुकर्मों से मैली जवाहरवाग को पवित्र करने के लिए अखिलेश सरकार ने उठाया यह कदम


रामवृक्ष के आतंक के खातमे के बाद मथुरा का जवाहरवाग पूरी तरह से उजड़ गया है. जिसको फिर से हरा-भरा करने के लिए अखिलेश सरकार एक बड़ी पहल करने जा रही है. जिसके बाद यह जवाहरबाग फिर से हरियाली के चादर ओढ़ सकेगा. बता दें कि राज्य सरकार इसी माह के 11 जुलाई को एक ही दिन में पुरे प्रदेश में कुल 5 करोड़ पौधों को लगाएगी. साथ ही इस अभियान के अंतर्गत जवाहरवाग में भी करीब 3000 पौधों को लगाया जाएगा.


बताया जा रहा है की सरकार द्वारा जवाहरवाग पर कब्ज़ा जमाने के बाद से ही उद्यान विभाग इस पार्क की सुन्दरता को पुन: वापस लाने के लिए फिर से प्रयास कर रहा है. जिसके तहत यहां पर पौधा रोपने के लिए गढ्ढे बनाने का काम पहले से ही शुरू कर दिया गया था. उद्यान अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार उद्यान विभाग के दिशा निर्देश में यहां करीब 3,500 पौधों को लगाया जाएगा. जिसमें से तीन हजार पौधें को पार्का के अन्दर लगाया जाएगा. जबकि 500 पौधों को चांदमारी, औरंगाबाद आदि जगहों पर लगाया जायेगा.

मालूम हो कि दो जून को हुई हिंसा में जवाहरवाग के कई पेड़ आग में जल कर राख हो गए. जबकि सैकड़ों पेड़ों की कटाई रामवृक्ष यादव के संरक्षण में
पार्क पर अवैध कब्जाधारियों द्वारा पहले से ही किया जा चूका था. ऐसे में यहां आस-पास रहने वाले लोगों को हरियाली नसीब नहीं हो रही थी. साथ ही जवाहरकांड के बाद पेड़ों के नष्ट हो जाने के बाद से यहां का वातावरण भी दूषित हो गया था. जिसे स्वच्छ बनाने के लिए सरकार ने पौधारोपण जैसी बड़ी पहल की शुरुआत की है.

फ्लिपकार्ट पर आज और कल चल रहा है बम्फर ऑफर, उठाये फायदा Flipkart


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

Tagged with: jawharbag kand mathura jawharbag kand three thousands tree would add

Related Articles

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *