अगर ‘रुश्तम’ फ्री में देखना चाहतें हैं तो यहां देखें!
— August 12, 2016
Edited by: prema ranjan on August 12, 2016.

लखनऊ के लोगो के लिए बड़ी खुशखबरी, जिला प्रशासन ने इस बार सवतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के सारे मल्टीप्लेक्सों में बॉलीवुड की अक्षय कुमार स्टार्टर फिल्म ‘रुस्तम’ नि: शुल्क दिखाने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी राजशेखर ने कहा की, “ऐसा कदम आम जनता में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए उठाया जा रहा है.”
राजधानी लखनऊ में करीब आठ मल्टीप्लेक्स है, जिसमे में कुल 1,704 सीटें हैं.अधिकारी ने जानकारी दी की फिल्म की टिकटें जो पहले आएगा उसे हीं दिया जाएगा.
अलग-अलग सिनेमाघरों में 10 प्रतिशत सीट दिव्यांगों’ के लिए आरक्षित किया गया है, 33 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों के लिए, कॉलेजों और स्कूलों के छात्रों के लिए 33 प्रतिशत सिट आरक्षित है.
Flipkart पर भारी एक्सचेंज ऑफर चल रहा है.. क्लिक करें