बिग ब्रेकिंग: प्रदेश के 4 हजार दारोगाओं को लगा तगड़ा झटका, अब फिर से होगा…!
— April 6, 2017पूरा मामला 2011 में 4 हजार दारोगाओं की भर्ती को लेकर है. अब ग्रुप डिस्कशन के आगे की प्रक्रिया दोबारा…
file photo
अपर्णा का यह भी कहना है कि उनकी बात सीएम योगी से होती रहती है. जबकि बीजेपी ज्वाइन करने के प्रश्न पर उन्होंने कहा है कि इसका जवाब वक्त ही देगा. उन्होंने बीजेपी में जाने की खबरों को पर यह कहा, “राजनीति में जो संभावना है वो है. अभी कुछ नहीं कह सकते.’ बता दें कि शुक्रवार को सीएम योगी अपर्णा द्वारा संचालित NGO गौशाला में गये थे. जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया और गौशाला का निरीक्षण किया. उक्त बयान अपर्णा ने इस दौरान ही दिया था.
Leave a reply