अरे बाप रे: सलमान को अब इनसे भी मिला बड़ा धोखा, पता चलने उन्होंने कर दिया…!
— April 26, 2017हिन्दी सिनेमा जगत का बड़ा चेहरा और हैण्डसम हीरो सलमान खान ने अपने एक आदमी को तगड़ा झटका दिया है….
file photo
उन्होंने आगे अपने दर्द को छलकाते हुए यह कहा, ‘मुसलमान, इस्लाम, तलाक पर भाषाएं बोली जा रही हैं. ऐसी भाषा से घृणा के अलावा कुछ और हासिल किया जा रहा है. द्रौपदी कहकर मुखातिब करना मुस्लिम महिलाओं के लिए अच्छा नहीं है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम ने आगे कहा,’ शरियत और इस्लाम पर बहुत अच्छा नही हो रहा है. योगी के एक कानून वाले बयान अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आजम ने कहा, ‘सारी गलियां सिर्फ मुसलमान और मुस्लिम महिलाओं में है.’
Leave a reply