सीएम आदित्यनाथ ने सभी अफसरों को सफाई के निर्देश दे रखे है. स्वच्छता उनकी प्रमुख कार्यो में से एक मानी जा रही है. ऐसे में अब मंत्री से लेकर डीएम तक सबने झाड़ू का सहारा ले लिया है. ताजा मामला डीएम बी. चंद्रकला से जुड़ा हुआ है, जहां उन्होंने अपने परिसर में नंगे पैर झाडू़ लगाकर सफाई अभियान चलाया.
सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सभी जिलों के अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान की कमान संभाली. कलेक्ट्रेट साहिबा ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर में स्वयं झाडू हाथ में लेकर सफाई की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हम अपना आफिस ही साफ नहीं रखेंगे तो कैसे स्वच्छता का मैसेज दूसरों को देंगे. इस दौरान डीएम साहिबा ने कर्मचारीओ को रोज स्वयं सुबह अपने कार्यालय की साफ सफाई करने के आदेश भी दिए.