फ्लिप्कार्ट दे रही है इन स्मार्टफोन पर 21000 रुपये तक की बम्पर छुट, अभी बुक कर दे नहीं तो ख़त्म हो जाएगी…
— December 7, 2017फ्लिप्कार्ट फिर से बिग बिलियन डे के बाद बिग शोपिंग डे लेकर आई है जिसपे ऑफर की भरमार लगी है…
गोलगप्पा लडकियों में सबसे फेमस खाद्य पदार्थों में से एक है. इसका खट्टा स्वाद किसे पसंद नहीं आता लेकिन कभी कभी कुछ घटनाए ऐसी हमारे अगल बगल हो जाती है जो हमारी रुंह तक को कप देती है. एक ऐसा ही घटना कानपूर से आई जहाँ एक किसान की मौत गोलगप्पे खाने से हो गई जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने इस खबर के बाद सबसे बड़ा सीख आपको मिलेगा की आप गोलगप्पे को कैसे खाएं.
एक निजी समाचार पत्र के मुताबिक यह मामला हरबसपुर निवासी किसान नरेश सचान की है जिनकी उम्र 45 वर्ष थी. दिन बुधवार को सांखाहारी गांव चौराहे की ओर निकले थे. आपको बता दें की नरेश किसानी के साथ-साथ ट्रक भी चलाते थें.ये अपने गाँव के चौराहा पर गोलगप्पे के ठेले के पास 10 रुपए के गोलगप्पे खिलाने को कहा. दुकानदार ने गोलगप्पे खिलाने शुरू किए. चौराहे पर मौजूद लोगों के मुताबिक 3 गोलगप्पे खाने पर नरेश को खांसी आने लगी और खांसते-खांसते उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी. कुछ ही देर बाद वह ठेले के पास लड़खड़ाकर गिर पड़े लोग दौड़कर आए और चेहरे पर पानी छिड़का तो उनको होश आ गया.
GSVM मेडिकल कॉलेज के डॉ. प्रो. संदीप कौशिक का कहना है कि पानी के बताशे यानी गोलगप्पा खाने में ज्यादातर लोग पूरा मुंह खोलकर गर्दन पीछे कर खाते हैं. जबकि यह तरीका गलत है. नरेश सचान की मौत इसी गलत तरीके से गोलगप्पा खाने हो सकती है. जब उन्होंने गोलगप्पा खाया होगा तो वह गर्दन पीछे करने से सीधे सांस नली में जाकर फंस गया और इसी कारण सास नहीं आई और उनकी जान चली गयी.
तो अब से आप भी जब गोलगप्पे खाएं तो इस बात का खासा ख्याल रखें की की तरह से गोल्गापे को खाना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
10 या 20 नहीं बल्कि पुरे 100 मर्दों के साथ बना चुकी है संबध ये मॉडल…जानिए पूरी कहानी…
शादी करने पर सरकार दे रही है 5 लाख, बस करें ये काम…
सरकार ने जारी की चेतावनी UC News सहित ये 42 चीनी ऐप्स चुरा रही है आपकी पर्सनल डेटा…
इन 10 लोगों के नाम पढ़कर आप लोट पोट कर हसेंगे और अपने नाम रखने वाले को शुक्रिया करेंगे…
Leave a reply