चुनाव से पहले अखिलेश सरकार ने सुल्तानपुर वालों को दिया एक बेहतरीन तोफहा, जो करेगा स्वर्ग की बराबरी
— December 2, 2016सुल्तानपुर: अखिलेश सरकार यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सुल्तानपुर जिलें के लोगों को आवास-विकास योजना के तहत…
चुनाव से पहले अखिलेश सरकार ने 50 हजार दारोगा और सिपाहीओ कि भर्ती निकाल कर अपने विपक्षियों का मुह बंद कर दिया है. पुलिस बल में कमी को दूर करने के लिए चरणबद्ध भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है. प्रमुख सचिव गृह देबाशीष पंडा का कहना है कि दारोगा और सिपाही ही पुलिस बल की आधार शिला होते हैं. इसलिए इनकी कमी दूर करना शासन का पहला दायित्व है. इस दिशा में तेजी से काम जारी है. सूबे में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (दारोगा) के पुरुष संवर्ग के 2400,महिला के 600 पद,सशस्त्र पुलिस,प्लाटून कमांडर के 210 पद,अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के 57 पदों समेत कुल 3307 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है.
उच्चाधिकारियों का कहना है कि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक हद तक समस्या दूर हो सकती है. इस लिहाज से अखिलेश सरकार का यह एहतियातन फैसला यूवाओ के लिए बड़ा तोहफ़ा होगा.
Leave a reply