बीग ब्रेकिंग: बीजेपी में शोक की लहर, इस नेता की गोली मारकर हत्या…..!
— March 22, 2017
          
          
            
              Edited by: admin on March 22, 2017.
             
            
            
            
            आगरा: यूपी में बड़ी जीत हासिल करने वाली बीजेपी के लिए एक शोक की खबर है. बताया जा रहा है कि एक बीजेपी नेता को गोली मारकर हत्या कर दिया गया है. यह मामला टूंडला का है. सूत्रों का कहना है कि एक्सप्रेस-वे के पास बीजेपी नेता का शव मिला है. जिसके कारण आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
            
            साथ ही उनके परिजनों और समर्थकों के बीच मातम छा गई है. सूत्र यह भी बता रहे है बीजेपी नेता को किसी पार्टी ने लेनदेन के लिए बुलाया था. बीजेपी नेता का नाम राहुल पचौरी है. जो फिरोजाबाद के टूंडला के रहने वाले थे. यह घटना पर ऐत्मापुर के गढ़ी रमी गाँव कि घटना है.
            
            
            इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
            
            
            साभार: etv
            
            
           
          
          
         
        
Leave a reply