लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मायावती ने अपने एक सबसे खास नेता को जबरदस्त झटका दिया है. जनकारी के मुताबिक बसपा मुखिया ने अपनी पार्टी एक बड़े अधिकारी को सभी पदों से हटा दिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि बसपा मुखिया अपने सबसे अधिक विश्वसनीय नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सभी पदों से हटा दिया है. अब वो केवल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ही रहेंगे.
उनसे मायावती ने उत्तर प्रदेश का प्रभार, मेन बॉडी को-ऑर्डिनेटर, भाईचारा कमेटी और टिकट वितरण का अधिकार वापस ले लिया है. अब उन्हें मध्य पदेश का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. बसपा नेताओं के मुताबिक पार्टी में मुनकाद को मेन बॉडी का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है. जबकि बसपा नेता राम अचल राजभर, लालजी वर्मा और नौशाद अली को भी मायावती ने नई जिम्मदारी दी है.
साथ ही दिनेश चंद्रा और सुनील चितौड़ को भी बसपा मुखिया के तरफ से नई जिम्मेदारी दी गई है. उत्तर प्रदेश को दो भागों में बसपा पदाधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी मिली है. इसके अलावा पार्टी में सतीश चंद्र मिश्रा का कद भी बढ़ाया गया. वो भाईचारा कमेटी के साथ मेन बॉडी भेजे गये. उन्हें रिज़र्व सीटों सहित अब जनरल सीटों की टिकट की जिम्मेदारी भी दी गई. हालांकि अल्प संख्यक टिकटों का वितरण मुनकाद अली करेंगे.
Leave a reply