राजधानी के इन इलाकों में भीषण जाम, प्रशासन ने जारी किए अलर्ट
— July 21, 2016
भाजपा से निलंबित प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर द्वारा बसपा सुप्रीमों पर दिए गए विवादित बयान के विरोध में आज राजधानी के हजरतगंज इलाके के अंबेडकर प्रतिमा पर बहुजन समाजवादी के नेताओं का प्रदर्शन होने वाला है. पार्टी के सभी नेता दयाशंकर की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं. इस मौके पर बसपा के कई नेता मौजूद रहेंगे है. इनकी संख्या अधिक होने के वजह से पुरे इलाके ने जाम की समस्या उत्पन्न हो वाली है.
इन नेताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है क्योंकि इनके प्रदर्शन से जाम की जो समस्या उत्पन्न हो वाली है उसके कारण इन इलाकों से गुजरने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हजरतगंज से राजधानी के लोग न गुजरे तो बेहतर होगा. ताजा जानकारी के मुताबिक विधानसभा, निशांतगंज और कैसरबाग में भी जाम की समस्या दिखने लगी है.
बता दें कि दयाशंकर ने मायवती पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित कोंग्रेस और बसपा के कई नेताओं ने तत्कालीन बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष के बयानों की निंदा की थी. साथ ही उसके खिलाफ़ महिला आयोग में भी शिकायत की गई थी. हालांकि बीजेपी आलाकमान ने कल देर शाम एक बैठक बुला कर दयाशंकर सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह और प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद थे.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply