मायावती के इस बयान से फिर गर्मा सकती है दलितों की राजनीति, बीजेपी को हो सकता है नुकसान
— July 24, 2016
लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में गालिकांड पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बसपा सुप्रीमों ने एक बड़ा बयान दे कर यूपी चुनाव से पहले ही दलितों की राजनीति को गर्मा दिया है. उन्होंने अपने इस बयान में कहा है कि बीजेपी के हड़कंडों से दलितों को सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि बीजेपी दलित वोटों मे सेंध लगाना चाहती है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी भी सालभर से दलित वोटरों की सेंधमारी करने में लगे हुए है. उन्होंने यह भी कहा कि अम्बेडकर के नाम पर भाजपा दलितों की गुमराह करने लगी हुई है. यही वजह रही है कि दलितों के घर जाकर बीजेपी के नेता खाना खा रहे हैं.
मायावती के मुताबिक बीजेपी सरकार में दलितों का उत्पीड़न बढ़ा है. इसका उदहारण गुजरात के उना कांड है जहां दलितों को नंगा करके पिटा गया. लकिन बीजेपी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है पर मीडिया के कारण यह पार्टी इस मामले को दबा नहीं पा रही है.
मायावती का यह कहना भी है कि उना कांड में बीजेपी और मोदी की किरकिरी हुई है क्योंकि बीजेपी के शासन में ही उना में दलितों के खिलाफ घिनौना काम हुआ है. बसपा सुप्रीमों के अनुसार बीजेपी जातिवादी मानसिकता के कारण निराश हो रही है और इस बार यह पार्टी यूपी में भी धराशाही होने वाली है.
बसपा मुखिया ने बीजेपी पर यह आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा सामने आ गया है इसलिए उन्होंने अपने के नेता से मुझपर एक शर्मनाक बयान दिलवाया है ताकि देश के जनता ध्यान उना में हुए दलितकांड से हटे. उन्होंने बताया कि दयाशंकर द्वारा मेरे ऊपर दिए गए विवादित बयानों के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है उल्टा उसकी मां ने मेरे ही खिलाफ़ पुलिस में शिकायत कर दी.
उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस ने दबाव में मेरे खिलाफ FIR दर्ज की है जोकि संसद की अवमानना है. माया के मुताबिक बीजेपी ने जबरन गैरकानूनी काम पुलिस से कराया है. जबकि बसपा के सर्वोच्च नेतृत्व के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद भी दयाशंकर पर उचित कार्रवाई करने सेबीजेपी ने पुलिस को रोका.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
रिलेटेड न्यूज़:
- दयाशंकर को लेकर फिर तेज हुई रजनीति, मायावती ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
- मायावती को आहत करने के बाद बीजेपी के पूर्व नेता दयाशंकर पहुँचे इनके शरण में
- बीजेपी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए मायावती ने छेड़ा यह बड़ा राग
Leave a reply