अंबिका चौधरी के बसपा में जाने के बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश के खास नेता और मंत्री राजेंद्र चौधरी ने….!


लखनऊ: मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के साथ 25 साल तक रहने वाले पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने शनिवार को बहुजन समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. इसी पर ही कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ साये के तरफ साथ रहने वाले नेता राजेंद्र चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘चुनाव के समय ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. जो निष्ठावान नहीं होते, ऐसे फैसले लेते हैं.’ इसके साथ ही चौधरी ने बसपा पर भी जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘बसपा के कोई घोषणापत्र नही होता है. बसपा की कथनी करनी में अंतर है.’

बता दें कि सपा के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अंबिका चौधरी शनिवार को बहुजन समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं. अंबिका चौधरी ने बसपा मुखिया और राज्यसभा सांसद मायावती की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. सपा के दिग्गज नेताओं की श्रेणी में शामिल अंबिका चौधरी के बसपा ज्वाइन करने की घोषणा बसपा मुखिया मायावती ने की है. बसपा मुखिया ने कहा है कि बलिया के फेफना से अम्बिका चौधरी BSP से चुनाव भी लड़ेंगे

उन्होंने सपा छोड़ने को लेकर यह कहा,’मैं चुनाव के समय में सपा की कलह से परेशान था. घोषणा से पहले मैं मुलायम का करीबी था. 25 वर्षों से मेरा जुडाव सपा से था. मुलायम सिंह जी के साथ दुर्व्यहार हुआ है.’ उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश पर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, ‘अखिलेश जी ने मुलायम सिंह के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है. अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी नेता हैं. सपा बीजेपी को सत्ता मे लाने की साजिश कर रही है. अखिलेश मुस्लिम विरोधी है मुलायम ने खुद कहा है. CBI जांच के डर से SP बीजेपी के सहयोग कर रही है. मैनें साम्प्रदायिक ताकतो से निपटने के लिए ही बीएसपी ज्वाइन की है.’

[related_posts_by_tax title=”रिलेटेड न्यूज़:” posts_per_page=”3″]
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.

« Previous Article मायावती को लगा अबतक सबसे बड़ा झटका, एक पूर्व सांसद और विधायक समेत 64 नेता सपा में हुए शामिल!

Next Article » उतर-प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी नाकामी 11 लोगों की मौत......

Tagged with: cabinte minister rajendra chaudhary