पूर्व मंत्री आजम खां की बढ़ सकती है मुश्किलें, सीएम योगी की….


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वक्फ बोर्डों घोटाले जी जांच को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कहा जा जा रहा है अब इस बोर्ड में घोटालें के जाँच सीबीआई करेगी. सीएम योगी ने सीबीआई जांच के लिए संस्तुति की है. बोर्ड पर शत्रु संपति बेचने सहित है कई घोटाले का आरोप है. सीबीआई यूपी में वक्फ बोर्डों में हुई अनियमितता की जांच करेगी.

सरकार, वक्फ बोर्डों में भ्रष्टाचार को लेकर श्वेत पत्र जारी कर चुकी है. मालूम हो कि शिया और सुन्नी वक्फ बोर्डों के चेयरमैन को हटाने के लिए पत्र लिखा गया था.
बता दें कि मदरसा बोर्ड के रजिस्टार को भी हटाया जा चूका है. दोनों चेयरमैन पर घोटालों के के गंभीर आरोप लगे हैं.

निजी स्वार्थ के चलते हजारों करोड़ के जमीन बेचने का आरोप है. इतना ही नहीं सीडब्ल्यूसी की जांच में दोनों चेयरमैन समेत अखिलेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम का का भी नाम शामिल है. कहा जा रहा है की चेयरमैन समेत पूर्व मंत्री आजम खां पर भी सीबीआई जांच के दायरे में हैं.


इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.


Loading...

Tagged with: Ajam khan cbi vakf board scam

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *