अब मुख्यमंत्री अखिलेश ने भी इन्हें लिखा लेटर, की यह बड़ी मांग
— October 26, 2016
Edited by: admin on October 26, 2016.
लखनऊ: अब यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी एक पत्र लिखा है और यूपी की जनता के हित के लिए एक बड़ी मांग की है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पत्र लिखा और राशन कार्ड धारकों को तेल उपलब्ध कराने में हो रही दिक्कत की जानकारी उन्हें दी. साथ ही इस पत्र के जरिये उन्होंने कार्ड धारकों की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग भी प्रधानमंत्री मोदी से की है.
मुख्यमंत्री अखिलेश ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि 3 तिमाही में मिट्टी के तेल के आवंटन में लगातार कटौती हुई है. साथ ही उन्होंने इस समस्या को दखते हुए पीएम से राज्य का कुल त्रैमासिक आवंटन 600936 KL करने का अनुरोध भी किया है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य में राशन कार्ड धारकों को प्रयाप्त मिट्टी का तेल न उपलब्ध हो पाने से काफी चिन्तित थे. इसलिए उन्होंने राशन कार्ड धारकों को इस परेशानी से निकालने के पीएम मोदी को पत्र लिखा.
अखिलेश ने अपने पत्र में लिखा है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रथम त्रैमास में प्रदेश को लगभग 20 हजार केएल, द्वितीय त्रैमास में लगभग 19 हजार केएल और तृतीय त्रैमास में लगभग 1 लाख 28 हजार 28 केएल मिट्टी के तेल का आवंटन कम प्राप्त हुआ है. प्रति राशन कार्ड धारक को लगभग 5 लीटर मिट्टी के तेल के आवंटन के आधार पर प्रदेश में हर महीने लगभग 2 लाख केएल मिट्टी के तेल की कम से कम जरुरत रहती हैं. इस तरह से कार्ड धारकों की न्यूनतम आवश्यकता के के अनुसार मिटटी तेल के आवंटन में अब तक लगभग 1 लाख 67 हजार केएल की कमी की गई है.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
Leave a reply