मुख्यमंत्री अखिलेश ने रियो ओलंपिक में मेडल विजेता बेटी साक्षी के लिए बड़ा ऐलान
— August 18, 2016
Edited by: admin on August 18, 2016.
रक्षाबंधन मौके पर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रियो ओलंपिक में मेडल विजेता बेटी साक्षी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार दिया जाएगा. ताकि साक्षी के साथ-साथ पूरे भारत की बेटियों का मनोबल बढ़ें और खेल के तरफ उनका भी रुझान बढ़ें. इसके साथ ही अखिलेश ने तमाम यूपीवासी व भारतवासी को राखी की बधाई भी दी और उन्होंने अपने 5 केडी आवास पर हो रहे कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से राखी भी बंधवाई.
इस दौरान उन्होंने ओलंपिक में फ्री स्टाइल रेसलिंग में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खुलवाने वाले साक्षी मलिक के बारे में यह भी कहा कि साक्षी ने देश का नाम रोशन किया है. सपा सरकार देश की इस बेटी को सम्मानित करके उसके हौसला को बढ़ाने का काम करेगी. अखिलेश ने यह भी कहा कि सपा सरकार बेटियों को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी. उनके अनुसार सपा हमेशा महिलाओं का सम्मान करती है और आगे भी सम्मान करती रहेगी.
इस न्यूज़ को शेयर करे और कमेंट कर अपनी राय दे.
[addtoany]